17 जुलाई से 26 जुलाई तक बनेगा आयुष्मान कार्ड
बीजापुर 13 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में जिले में 10 दिवसीय विशेष अभियान 17 से 26 जुलाई तक आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि उक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग के पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, अस्पताल के आपरेटर बीजादूतीर एवं मनरेगा कर्मचारियों (FLCRP) द्वारा छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाएगें। जिसमें छुटे हुए हितग्राही अपना स्वयं का आधार कार्ड एवं राशन कार्ड दिखा कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है, गौरतलब है कि शासन कि मंशानुसार जिले के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने जानकारी देते हुए कहा कि समस्त ग्रामों एवं शासकीय पंजीकृत अस्पतालों में योजना के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जा रहा है, इसके लिए हितग्राही केवल अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर दिखाकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104/14555 में संपर्क कर सकते हैं।
बगैर बीमा और फिटनेस के 11 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
बीजापुर 13 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में सड़क दुर्घटना को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने विभागीय अमला द्वारा वाहन चालकों को समझाइस दी जा रही है। वहीं बिना फिटनेस और बिना बीमा के 11 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 20 हजार 500 रूपए का चालान काटा गया और बीमा कराने, फिटनेस कराने सहित सुरक्षित वाहन चलाने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई। उक्त कार्रवाई जिला आरटीओ अधिकारी श्री किशन मोहर एवं उनके टीम द्वारा की गई।
डिजिटल इंडिया सप्ताह 2023 का आयोजन 25 से 31 जुलाई तक
बीजापुर 13 जुलाई 2023- जिला सूचना अधिकारी बीजापुर ने बताया कि डिजिटल इंडिया सप्ताह 2023 अस्थायी रूप से 25-31 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम का उददेश्य डिजिटल इंडिया अभियान के तहत की गई डिजिटल पहल और उपलब्धियों का जश्न मनाना और डिजिटल रूप से सशक्त समाज को बढ़ावा देना है। जिसके लिए https://www.nic.in/diw2023-reg/ पर जाकर पंजीकरण करने और अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाने की अपील की है।
बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा का एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम
बीजापुर 13 जुलाई 2023- छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर (आबकारी) उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा 14 जुलाई दिन शुक्रवार को बीजापुर जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ ब्लाक को विभिन्न विकास कार्यो की सौगात देंगे। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।