24 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
रायगढ़, 13 जुलाई 2023
कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना, लैलूंगा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा मिनी कार्यकर्ता हेतु आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत सूची निकाली गयी, जिसके लिए दावा-आपत्ति मंगायी गयी थी। प्राप्त दावा-आपत्ति की अंतिम सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उक्त दावा-आपत्ति सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो 24 जुलाई 2023 को सायं 5.30 बजे आवेदन कर सकते है। इसके पश्चात प्राप्त दावा मान्य नहीं किया जाएगा।