जगदलपुर 13 जुलाई 2023
जिले अंतर्गत आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड, बेसोली, तोकापाल, लोण्ड़ीगुड़ा, बास्तानार और दरभा में वर्ष 2023-24 में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं, हेतु लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उक्त प्रवेश परीक्षा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छिन्दावाड़ा दरभा जो वर्तमान में संचालित धरमपुरा नंबर 01 में 14 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक होगी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी।