छत्तीसगढ़

कंडम शासकीय वाहन की नीलामी 3 अगस्त को

बिलासपुर, 13 जुलाई 2023/संभागीय सेनानी नगर सेना एवं एसडीआरएफ द्वारा निष्प्रयोज्य शासकीय वाहन क्रमांक सीजी-02-8586 एम्बेसडर कार की नीलामी 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे नगर सेना लाईन कुदुदण्ड में किया जाएगा। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर उक्त वाहन का अवलोकन कर सकते हैं। प्रत्येक खरीददार को नीलामी बोली लगाने के पूर्व वाहन के ऑफसेट प्राईज की राशि 5 हजार रूपए प्रतिभूति राशि जमा करना अनिवार्य है। खरीददार की उच्चतम बोली परिवेक्षक अधिकारी द्वारा स्वीकार किये जाने पर संपूर्ण राशि जमा कर उसी दिन वाहन प्राप्त करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *