सुकमा 14 जुलाई 2023/ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आकाशीय बिजली से बचने के लिए आम नागरिकों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है। जिसके अंतर्गत आकाशीय बिजली चमकते या गरजते समय यदि घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छुएं और उससे दूर रहे तथा बिजली से चलने वाले यंत्रों, उपकरणों को बंद कर दें। यदि दो पहिया वाहन, साईकिल, ट्रक, खुले वाहन नौका आदि पर सवार हो तो तुरंत उतरकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। आकाशीय बिजली के दौरान वाहनों पर सवारी न करें, धातु की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें, टेलीफोन व बिजली के खम्भें तथा टेलीफोन व टेलीफोन टावर से दूर रहें, यदि आप जंगल में हो तो छोटे एवं घनें पेड़ों की शरण में चले जाये, तालाबों, झीलों और अन्य जलस्त्रोतों से यथा संभव दूर रहें।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कहा गया है कि नौका विहार या तैराकी कर रहे लोग मछुवारे आदि अविलंब पानी से बाहर निकल जाये, धातु से बने कृषियंत्र, डंडा आदि से अपने को दूर कर लें। यदि आप खुले मैदान में काम कर रहे हो तथा किसी सुरक्षित स्थान पर शरण न ले पाए तो – जहां है वहीं रहे, हो सके तो अपने सिर को टक करके गेंद जैसी स्थिति में झुकें और अपने जमीन से कम से कम सम्पर्क के साथ अपने कानों पर हाथ रखें तथा अपने आप को एक छोटा लक्ष्य बनाएं। गरजना के दौरान घर के दरवाजे, खिड़कियां, बरामदे और कांक्रीट के फर्श, फायरलेस, चूल्हा (चिमनी) बाथटब या किसी अन्य बिजली के कंडक्टर से दूर रहें। प्रतिकूल मौसम के दौरान विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में काम करने, मवेशी चराने, मछली पकड़ने और नाव चलाने के लिए बाहर न जाएं। घर के अन्दर रहे और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।