गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2023/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के रिक्त सीटों में लेटरल एण्ट्री के माध्यम से प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को होगा।
विद्यालयवार तथा कक्षावार प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र सूची तैयार की गई है। पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची का अवलोकन कार्यालय प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा, नेवसा की सूचना पटल पर किया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा (वर्तमान में संचालित 250 सीटर कन्या छात्रावास टीकर गौरेला) में 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अयोजित किया गया है। प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवं प्राचार्य एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा एवम नेवसा से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।