गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्ग दर्शन में आज महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) बंशीताल में ग्राम पथर्रा, सेखवा, मड़ई के 10 से अधिक महिला स्व सहायता समूहों को छत्तीगढ़ आदिवासी स्थानीय परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के सीईओ श्री जेएसीएस राव के द्वारा लेमन ग्रास खेती का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में लेमन ग्रास खेती करने के तरीके और फयदे के बारे में बताया गया। इसकी खेती से किसानों को प्रति एकड़ 75 हजार तक आमदनी होगी। क्रिस्टल एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष सुश्री रेणु झाबर ने भी लेमन ग्रास की खेती कर अच्छी उपज लेने के तरीके बताए। साथ ही लेमन ग्रास का रोपण भी कराया गया।
इसके साथ ही कलेक्टर ने औषधि पादप बोर्ड द्वारा ग्राम पथर्रा में 5 एकड़ जमीन में चल रहे लेमन ग्रास की खेती कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होने इसका एरिया बढ़ाने, वर्मी खाद गौठानों से लेने के निर्देश संबंधित संस्थान को दिए। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर खूंटे, सीआईओ जनपद पंचायत मरवाही डॉ राहुल गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।