छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने रीपा केंद्र बारीउमराव और अड़भार का किया निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) बारीउमराव और अड़भार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवम उत्पादन की गुणवत्ता आदि का जायजा लिया। कलेक्टर ने रीपा केंद्र 

बारीउमराव में बनाए जा रहे फ्लाई एश ईंट की निर्माण कार्य, रख-रखाव और ईंटों की गुणवत्ता जांच की तथा बिक्री का जायजा लिया। साथ ही सीएलसी ब्रिक्स को कम से कम कीमतों में बाजार से अधिक गुणवत्तायुक्त तैयार कर अधिक से अधिक बिक्री कराने कहा। उन्होंने रीपा केंद्र में सजावटी पौधों के साथ पक्की रोड़ और बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए।

        कलेक्टर ने रीपा केंद्र अड़भार में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने रीपा केंद्र में बोरी निर्माण ईकाई, पूजन सामाग्री निर्माण ईकाई का निरीक्षण किया। उन्होने बोरी निर्माण ईकाई को संचालित कर रही महिलाओं से उनके द्वारा उत्पादित बोरी का अवलोकन किया और इनकी पूर्ती सभी गौठानों में करने कहा। इसके साथ की उन्होने केंद्र संचालन में समस्याओं की जानकारी ली तथा उनको बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने कपूर निर्माण मशीन, रूई-बाती मेकिंग मशीन, अगरबत्ती-धूप बत्ती पैकेगिंक मशीन को भी चलवाकर उनके कार्य कुशलता और उत्पादन का अवकलोकन किया। कलेक्टर ने रीपा केंद्र के ही पास खाली पड़ी शासकीय जमीन में उद्यान विभाग के सहयोग से फलोद्ययान बनाने के निर्देश परीयोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *