छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

कर्तव्य पर अनुपस्थित शिक्षको के वेतन कटौती के दिए निर्देश

बीजापुर, जुलाई 2023- जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर बीआर बघेल के नेतृत्व में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए 02 निरीक्षण टीम बनाकर स्वयं बीआर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके साथ श्री वेंकटरमन एटला एपीसी पैड़ागाजी, दूसरी टीम एमव्ही राव एडीपीओ जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर, डालेन्द्र कुमार देवांगन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कामेश्वर दुब्बा खण्ड स्त्रोत समन्वयक बीजापुर के द्वारा शनिवार को विकासखण्ड बीजापुर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रातः 7ः55 बजे आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर में पदस्थ प्राचार्य श्री प्रभाकर राज शर्मा, एसएल, खलखो विद्या विश्वकर्मा एवं अनिल मिश्रा व्याख्याता, सुखराम साहनी, ओनेश्वर झाडी, बेनजीर रावतिया एवं सरिता मांझी शिक्षक, रंजीता कड़ती, अभिषेक पामभोई एवं प्रीति अतिथि शिक्षक एवं डेविड हरमुख भृत्य अनुपस्थित मिले। जनपद प्राथमिक शाला बीजापुर में सत्यवती मण्डावी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला बीजापुर से लक्ष्मी पदम प्रधान अध्यापक, रंजीता जुमडे़ सहायक शिक्षक एलबी एवं गीता नेताम सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला जैतालूर में अर्पणा कुम्मर सहायक शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला ईटपाल में प्रमिला मोरला प्रधान अध्यापक, रामगोपाल मांझी शिक्षक एलबी (सीएसी) एवं आराधना दुर्गम शिक्षक एलबी शासकीय हाई स्कूल ईटपाल में अजय गुरला व्याख्याता (प्रभारी प्राचार्य) निरूपमा गायकवाड़ व्याख्याता एवं नाहिद रिजवी व्याख्याता एलबी यह सभी शिक्षक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निवर्हन करने, पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षक डायरी का संधारण तथा अनुपालन करने, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने, प्रार्थना सभा में नीति वाक्य, सामान्य ज्ञान, समाचार पत्रों का वाचन करने, विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं गुणवत्ता युक्त मध्याहन भोजन बनवाने, स्कूल भवन की दीवार प्रिंटरीच वातावरण, किचन गार्डन तथा मुस्कान लाईब्रेरी को बेहतर करने के निर्देश दिये। वहीं अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती के निर्देश भी दिए।

विश्व सर्प दिवस के अवसर पर किया इंद्रावती टाईगर रिजर्व ने सांपों के बारे में विद्यार्थियो को जागरुक

बीजापुर, जुलाई 2023-विश्व सर्प दिवस 2023 के अवसर पर इंद्रावती टाईगर रिजर्व गिद्ध संरक्षण टीम द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,भोपालपटनम के विद्यार्थियों में विश्व सर्प दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम किया गया । जागरुकता कार्यक्रम में सांपो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जैसे
सांपो के प्रकार, सांपो के जहर के प्रकार,विषैले सांपो एवं विषहीन सांपो को पहचाने का तरीके, साथ ही अगर किसी को भी मनुष्य को सर्पदंश होने पर किस तरह वह कम समय में स्वयं को बचा सकते है । इंद्रावती टाइगर रिजर्व द्वारा लगातर वन्यजीवो के सरंक्षण के लिएं विशेष आभियान चलाया जा रहा है। उप निदेशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व धम्मशील गणवीर ने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम से निश्चित ही सांपों के साथ पर्यावरण सुरक्षित रखने में विद्यार्थियों की रुचि और सहभागिता में बढो़तरी होगी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एन राजेश, श्री यशवंत सिन्हा, संगीता बघेल, दीपिका,भावना एवं इंद्रावती टाईगर रिजर्व के गिद्ध संरक्षण टीम से श्री सूरज कुमार, महेंद्र गटपल्ली, सुधाकर, सोनू दुर्गम, भास्कर मिच्चा, रोहित नाग आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हरेली तिहार के दिन

बीजापुर के मिनी स्टैडियम क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी करेंगे शुभारंभ

बीजापुर, जुलाई 2023- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कल 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में पारंपारिक खेलो का आयोजन विगत वर्ष की भातिं इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन होगा ।उक्त छत्तीसढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के श्री विक्रम शाह मंडावी करेंगे। छत्तीसढ़िया ओलंपिक के माध्यम छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक खेलो का सरंक्षण सवंर्धन और भावी पीढ़ी को खेल के महत्व को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें प्राचीन परंपरागत और विलुप्त हो रहे खेलो को फिर पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, रिले-रेस, खो-खो, कबड्डी, भौरा-बाटी, फुगड़ी सहित विभिन्न पारंपरिक खेलो को शामिल किया गया है।

मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्थान-उत्सव बीजापुर द्वारा गर्भाशय एवं मूत्राशय फटने के मामले का सफल ऑपरेशन

मूत्राशय पुनर्निर्माण और प्रसूति हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी की गई 21 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद मरीज को स्वस्थ हालत में छुट्टी दे दी गई

बीजापुर, जुलाई 2023- उसूर निवासी 32 वर्षीय सुनीता कुड़ियम को मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्थान-उत्सव बीजापुर लाया गया। विशाल जलशीर्ष और अन्य जन्मजात विसंगतियों के साथ असामान्य बच्चे की उपस्थिति के कारण, रोगी के गर्भाशय और मूत्राशय के फटने की समस्या हो गई थी। मरीज की हालत बेहद गंभीर थी। अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव के कारण मरीज को “हेमोरेजिक शॉक” विकसित हो गया था। मरीज को आपातकालीन रिससिटेशन दिया गया और सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर में स्थानांतरित कर दिया गया। प्रसूत-स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा एक्सप्लोरेटरी लैप्रोटॉमी मूत्राशय पुनर्निर्माण के साथ प्रसूति हिस्टेरेक्टॉमी जो एक लंबी और कठिन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। ऑपरेशन के बाद की कठिन और चुनौतीपूर्ण अवधि के बाद, मरीज को स्वस्थ स्थिति में छुट्टी दे दी गई।
मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्थान- उत्सव के प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने कहा है कि प्रसूति – स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, ऑपरेशन थिएटर स्टाफ की टीम के प्रयासों से ऐसे कठिन मामले का इलाज करना और मरीजों की जान बचाना संभव हुआ।
बीजापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करने में जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन आदि की गहरी रुचि और कड़ी मेहनत ने जिले में ऐसे कठिन मामलों को करना संभव बना दिया है जो अन्यथा केवल मेडिकल कॉलेजों में ही किए जाते हैं।
प्रसूति विशेषज्ञों ने ऐसी स्थितियों से बचने और स्वस्थ गर्भावस्था के लिए गर्भवती माताओं की नियमित प्रसवपूर्व जांच के महत्व को रेखांकित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *