छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय हरेली तिहार उत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : अफरीद गौठान में हरेली तिहार और पारंपरिक खेलों का होगा आयोजन

*संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय होंगे मुख्य अतिथि*

      जांजगीर चांपा, जुलाई 2023/ जिला स्तरीय हरेली तिहार उत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन 17 जुलाई को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत अफरीद के रीपा गौठान में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव माननीय श्री चंद्रदेव प्रसाद राय मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक जांजगीर-चाम्पा श्री नारायण चंदेल करेंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि श्री गुहाराम अजगले सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा, श्री सौरभ सिंह विधायक विधानसभा क्षेत्र अकलतरा, श्री केशव चन्द्रा विधायक, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर, श्रीमती इन्दु बंजारे विधायक विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ होंगे। विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुन्दर दास महंत, छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़वाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य रोजगार गारंटी परिषद् श्रीमती शेषराज हरवंश, सदस्य माटीकला बोर्ड सुश्री पुनिता प्रजापति, सदस्य बाल संरक्षण आयोग श्रीमती पुष्पा पाटले, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री रमेश पैगवार, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री श्रीराम पप्पू बघेल, सदस्य खाद्य आयोग श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, उपाध्यक्ष लौह शिल्प विकास बोर्ड श्री विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री नारायण खण्डेलिया, सदस्य उर्दु अकादमी श्री गुलाबुद्दीन खान, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड श्री हरप्रसाद साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बम्हनीडीह जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा बालेश्वर साहू, अफरीद सरपंच श्रीमती चिंता बाई भैना तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *