छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ कार्यक्रम का टेमर हाई स्कूल में हुआ आयोजन

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ

कलेक्टर, एसपी, बच्चों और जनप्रतिनिधियों के बीच रोमांचक रस्सी खींच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में एकल और दलीय श्रेणी को मिलाकर 16 खेलों में आयोजित होंगी स्पर्धाए

        सक्ती 17 जुलाई 2023/ लोक संस्कृति से जुड़े छत्तीसगढ़ के पहले तिहार हरेली को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। हरेली में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक गेड़ी का आनंद लेते हैं। लोगों के लिए इस बार यह दोगुनी खुशी की बात है की राज्य शासन द्वारा हरेली के दिन से ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की भी शुरूआत की गई है। इसी क्रम में जिला स्तरीय हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ कार्यक्रम टेमर हाई स्कूल में आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023 का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी शामिल किया गया है। इस तरह एकल एवं दलीय श्रेणी को मिलाकर कुल 16 तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर, एसपी, बच्चों और जनप्रतिनिधियों के बीच रोमांचक रस्सी खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    जिला स्तरीय हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संबोधित करते हुए सभी को हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खेल विधा और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल के बारे में उद्बोधन दिया। इसके साथ ही उन्होंने गेड़ी चढ़कर जिला स्तरीय हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने जिले के सभी वर्ग के खिलाड़ियों से पूरे उत्साह के साथ खेलो में शामिल होने की बात कही। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि आधुनिक परिवेश में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ राज्य शासन द्वारा किया गया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में सरकार की योजनाओं तथा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के बारे में प्रकाश डाला। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दूसरी बार हो रही पारम्परिक खेलों और खेलकूद प्रतियोगिता का ज़िले में जबरदस्त उत्साह है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल जिला, संभाग,और राज्य स्तर पर आयोजित होंगी। आज इस शुभारंभ अवसर पर सरस्वती सायकल प्रदाय योजना के तहत छात्राओं को साइकिल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, श्री गुलजार सिंह, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री नरेश गेवाडिन,  दादू जयसवाल, गिरधर जायसवाल,  रूपनारायण साहू, रश्मि गबेल ,   प्रीतम अग्रवाल , पिंटू ठाकुर, घनश्याम पाण्डेय, रथ राम पटेल , सरपंच टेमर  गुरुदेव चौधरी , विजय सूर्यवंशी , पप्पू अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में 16 खेल प्रतियोगिताएं

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित हो रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होगी प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

विजेता प्रतिभागियों को दिया जाएगा पुरस्कार

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रथम आने वाले विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्राथमिक चिकित्सा सुविधा रहेगी उपलब्ध

प्रत्येक आयोजन स्तर पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था एवं स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। आयोजन स्थल पर एंबुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी आयोजन समिति पर होगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार महिला खिलाड़ियों के लिए रेफरी एवं निर्णायक महिलाएं ही रखी जाएंगी। इसके अलावा विभाग द्वारा आयोजन के सभी स्तर पर खिलाड़ियों से मान्य पहचान प्रमाण पत्र लिया जाना अनिवार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *