- इस वर्ष 16 खेल विधाओं में होगी प्रतियोगिता
राजनांदगांव, जुलाई 2023। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के लिए हरेली तिहार के अवसर पर जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में 16 खेल विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में दलीय खेल अंतर्गत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) एवं एकल खेल अंतर्गत बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद, कुश्ती सहित कुल 16 खेलों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 से अधिक वर्ष आयुवर्ग में महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रतिभागी भाग लेंगे। विभिन्न खेलों का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब, जोन स्तर (8 क्लब को मिलाकर 1 जोन), विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला स्तर, संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगा। प्रतियोगिताएं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रां में समान तिथियों में अलग-अलग आयोजित की जाएगी। राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता 17 से 22 जुलाई 2023 तक, जोन स्तर की प्रतियोगिता 26 से 31 जुलाई 2023 तक, विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता 7 से 21 अगस्त 2023 तक, जिला स्तर की प्रतियोगिता 25 अगस्त से 4 सितम्बर 2023 तक, संभाग स्तर की प्रतियोगिता 10 से 20 सितम्बर 2023 तक तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिता 25 से 27 सितम्बर 2023 तक आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक आयोजन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर पर अलग-अलग आयोजन समिति तथा विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन समिति गठित की जाएगी। जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन कलेक्टर द्वारा तथा संभाग स्तर पर प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन संभागायुक्त द्वारा किया जाएगा। राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति तथा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। प्रत्येक स्तर के विजेता प्रतिभागी एवं दल अगले स्तर के आयोजन में भाग लेंगे। विकासखंड तथा नगरीय क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी व दल जिला स्तर में संयुक्त रूप से भाग लेंगे। जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी व दल संभाग स्तर पर एवं संभाग स्तर के विजेता प्रतिभागी व दल राज्य स्तर पर भाग लेंगे। प्रत्येक आयोजन स्तर पर फस्र्ट एड किट की व्यवस्था तथा स्थानीय स्तर पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। महिला खिलाडिय़ों के लिए रेफरी एवं निर्णायक महिलाएं ही रखी जाएंगी। सभी स्तर पर खिलाडिय़ों से पहचान पत्र लिया जाना अनिवार्य है।
विकासखंड व नगरीय क्लस्टर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 750 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 500 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 1500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 1000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 3000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 2500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 4500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 4000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।