- हरेली पर्व हमारी समृद्ध लोक संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छतीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने से अपनी संस्कृति के प्रति गर्व की अनुभूति का हुआ संचार
- किसानों ने कृषि यंत्रों एवं औजारों की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल एवं खुशहाली की कामना की
- जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत 407 ग्राम पंचायतों में 25 हजार से अधिक पौधरोपण किया गया
- गांव से लेकर शहर तक लोगों पर हरेली का खुमार छाया रहा
राजनांदगांव, जुलाई 2023। हरेली पर्व हमारी समृद्ध लोक संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति है। जिले भर में उमंग एवं उल्लास के साथ हरेली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सभी में हरेली उत्सव का खुमार छाया रहा। खेती-किसानी से जुड़े इस पर्व पर किसानों ने कृषि यंत्रों एवं औजारों की पूजा-अर्चना की तथा अच्छी फसल एवं खुशहाली की कामना की। बारिश के आते ही जब धरती हरीतिमा की चादर ओढ़ लेती है। मेहनतकश किसानों के लिए यह वक्त होता है, खेती-किसानी के कार्यों को गति प्रदान करने का। जुताई, रोपा एवं अन्य कार्य में तेजी आती है। प्रकृति के प्रति लगाव तथा खेती-किसानी और मिट्टी से जुड़ी हमारी लोक संस्कृति की महक फैल रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए अथक प्रयास किये गए हैं। शासन द्वारा हरेली पर्व, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, बोरे बासी, सहित अन्य विविध अवसरों पर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने से छत्तीसगढ़ वासियों में अपने प्रति गर्व की अनुभूति का संचार हुआ है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति रिवाज का यह वैभव अद्वितीय रूप में प्रगट हो रहा है। गांव की पगडंडियों से लेकर शहर की गलियों तक हरेली तिहार पर खुशियों के रंग छलके। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक की शुरूआत ने खुशी और उत्साह को दुगुना कर दिया। गेड़ी चढऩे के लिए बच्चों एवं युवाओं में विशेष उत्साह रहा। वहीं फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी जैसे खेलों में जनसामान्य शामिल हुए। छत्तीसगढिय़ा व्यंजनों चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी, दहरौरी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का सबने जमकर आनंद लिया। जिले के सभी गौठान में गायों की पूजा की गई और उन्हें आटे से बनी लोंदी खिलाया गया।
हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत 407 ग्राम पंचायतों में 25 हजार से अधिक पौधरोपण किया गया। छुरिया विकासखंड के ग्राम कलडबरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में आज जिला स्तरीय हरेली महोत्सव कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वही ग्राम आलीवारा में छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू हरेली त्यौहार पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम जोरातराई में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला शामिल हुए। जिले के सभी विकासखंडों में खुशी के माहौल में हरेली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया। हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में गौठान ग्रामों में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आगाज भी रूचिकर रहा। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत इंदामरा में बच्चों ने कंचा-बाटी खेल में रूचि दिखाई। वहीं धामनसरा में गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। ग्राम कलडबरी में कबड्डी मैच का आयोजन रोमांचक रहा। हरेली त्यौहार के अवसर पर गौठानों में गौमूत्र की खरीदी के लिए स्टॉल लगाया गया। खरीफ बुआई कार्य के पहले खुले में चराई कर रहे पशुओं पर नियंत्रण और खरीफ फसलों की सुरक्षा के लिए रोका-छेका अभियान शुरू किया गया। रोका-छेका अभियान के अंतर्गत गौठान में पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गौठानों एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया गया।