छत्तीसगढ़

-कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक

-जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी, पहुँच मार्ग, सुरक्षा इंतजाम पर मंथन

मोहला 18 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने आज आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष रणनीति और कार्य योजना निर्धारित किया है। जिले के अंतर्गत संवेदनशील अति संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों के आधार पर रणनीति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए रणनीति बनाई गई है। जिले में वर्तमान में कई नई सड़के बनाई गई है, इसके चलते पूर्व मतदान केंद्र से वर्तमान मतदान केंद्र की रुट चार्ट अपडेट करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में मतदान दिवस के एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचाने एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु एसडीएम एवं एसडीओपी को निर्देश दिया गया है। इसी तरह आने वाले दिनों में अम्बागढ़ चौकी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हेतु प्लान तैयार करने पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है।
बैठक में सस्त्र लाइसेंस अपडेट करने कहा गया है साथ ही लाइसेंस धारियों की जानकारी ली गई। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुप्लेश कुमार, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *