कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला स्तरीय रोजगार और स्वरोजगार मेला की तैयारियों की समीक्षा की
रोजगार मेला में 2 हजार 172 पदों पर बेरोजगार युवाओं की होगी भर्ती
कवर्धा 18 जुलाई 2023। जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने, स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं, ऋण और लोन, कौशल विकास प्रशिक्षण योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार और स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का आयोजन कवर्धा विकासखंड के ग्राम महराजपुर में स्थित जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। एक दिवसीय रोजगार मेला में विभिन्न पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिससे बेरोजगार युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय सीमा की बैठक में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय रोजगार और स्वरोजगार मेला का आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि रोजगार मेला करने का उद्देश्य जिले के ग्रामीण एवं शहरी बेरोजगारी भत्ता पात्र एवं अन्य युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने, स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं, ऋण, लोन, कौशल विकास प्रशिक्षण योजना से लाभान्वित करना है। उन्होंने मेला में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए है। उन्होंने रोजगार मेला स्थल में साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा सहित हेल्प डेस्क बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय रोजगार और स्वरोजगार मेला में स्वरोजगार के लिए जिले के विभाग द्वारा स्टॉल लगाएं जाएंगे। जहां शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार के लिए लाभान्वित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत रोजगार, कृषि, मत्सय, पशु, अंत्याव्सायी, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों की स्टॉल लागाई जाएगी। रोजगार मेला में 16 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 2 हजार 172 पद के लिए भर्ती ली जाएगी। इसमें कक्षा आठवी से स्नातकोत्तर तक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवा शामिल हो सकते है। इसमें सीक्यूरिटी गार्ड महिला एवं पुरूष, अस्सिटेंट सुपरवाईजर, सीक्यूरिटी सुपरवाईजर, कारपेंटर, मार्केटिंग, सेल्स एक्जीक्यूटी, युनिट मैनेजर, ऑपरेटर, ग्रामीण वित्तिक अभिकर्ता, फिल्ड ऑफिसर, सेल्स ऑफिसर, ग्रुप लीडर, टीम मैनेजर, सेल्स ट्रेनिंग, हेल्पर, मैनेजर, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, वेल्डर, पीकर, पैकर स्टेकर एवं लोडर एक्जीक्यूट, टेक्नीकल अस्सिटेंट, सिलाई मशीन ऑपरेटर, सेल्स पर्सन महीला/पुरूष, ब्रांच मैनेजर, फील्ड क्रेडिट ऑफिसर, अप्रेजल ऑफिसर, स्वास्थ्य लोन मैनेजर, कस्टमर सपोर्ट ऐसोसिएट, एचआर की भर्ती की जाएगी।
जिले के युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। महराजपुर स्थित लाईवलीवुड कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक, कम्प्यूटर, सिलाई, रिटेल, ड्रायवर का मैकेनिंक, मशरूम उत्पदान, कृषि उपकरण, कॉर्नामेंटल, फिश टेक्निशियन इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे है। कौशल विकास प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी के लिए 9893293408 और 8839011894 पर संपर्क कर सकते है। बैठक में डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, सुश्री दिप्ती गौते सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आकांक्षी विकासखंड बोड़ला में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। वन अधिकार पट्टा के संबंध में सभी तैयारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बोड़ला विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड के रूप में चयन किया गया है। यहां शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए संचालित करे। उन्होंने इसके लिए सभी विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
जिले के सभी शासकीय भवनों की पोताई गोबर पेंट से करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री महोबे ने निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माण किए जा रहे स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सड़क सहित अन्य भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की भवन निर्माण कार्य के बाद उनके रंग रोगन का कार्य गोबर पेंट से ही किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय भवनों की पोताई गोबर पेंट से ही करे।
निर्वाचन कार्यों को गंभीरता से करें
कलेक्टर श्री महोबे ने निर्वाचन से जुड़े कार्यों को उच्च प्राथमिकता और बहुत ही गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट डालने के संबंध में जानकारी व प्रदर्शन को व्यापक रूप से आमजनों तक पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य को गंभीरता से करे। स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करे।
कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों सहित गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, जल जीवन मिशन और मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की गहन समीक्षा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारी को जैविक खाद निर्माण में प्रगति लाने, सेवा सहकारी समितियों के माध्यमों से जैविक खाद का उठाव कराने और उद्यानिकी सहित अन्य विभागों को जैविक खाद का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।