सम्मेलन में शामिल होंगे 60 देशों के प्रतिनिधि
बिलासपुर, 18 जुलाई 2023/भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं स्वास्थ्य मंत्रालय केंद्र सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वैश्विक खाद्य नियामक सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के लिए जिले के खाद्य शाखा में पदस्थ श्री मोहित बेहरा रवाना हुए। यह सम्मेलन दिल्ली के मानिक सा ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जिसमें 60 देश के प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्री बेहरा शामिल होंगे। सम्मेलन दिसम्बर 2022 से प्रारंभ है जिसका समापन 8-9 सितम्बर को दिल्ली में होगा।
श्री बेहरा ने बताया कि दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के प्रमुखों में मुख्य रूप से फूड रेग्युलेटर एक्ट से जुड़े वैज्ञानिक शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन व ऑडियो-विजुअल संदेशों का प्रसारण होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिले के फूड एंड ड्रग्स कन्ट्रोल अधिकारी श्री नितेश मिश्रा ने बताया कि इस बैठक का मूल उद्देश्य फूड प्रोडक्टस के नियामक, सुरक्षा उपाय, सूचनाओं का वैश्विक स्तर पर आदान प्रदान, खाद्य उत्पादकर्ता, प्रसंस्करणकर्ता, आयातक, निर्यातक तथा संबंधित उच्च स्तरीय अधिकारियों को सामूहिक रूप से एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है ताकि जी-20 से जुड़े सभी देशों को फूड से संबंधित सभी जानकारियां बिना किसी अतिरिक्त समस्या के मिल सके। भारत में चल रहे इस जी-20 सम्मेलन का महत्वपूर्ण नेतृत्व केरल कैडर के सीनियर आईएएस अमिताभकान्त कर रहे है।
सम्मेलन में कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, यूके के फूड इंस्पेक्टर एजेंसी के प्रोफेसर श्री सुशांत जैन, न्यूजीलैंड के फूड सेफ्टी मिनिस्टर रैचल बुकिंग, कनाडा के सीनियर डायरेक्ट ऑफ फूड सेफ्टी ईसावेल लेवर्जी, मोसाम्बीक से डॉ. अफेसियो मैरिक, इथोपिया से मिस्टर ब्रोसेन एले आइली, ब्राजील के मिस्टर ह्यूगो क्रेसे (जॉइंट सेक्रेटरी), बैंकाक के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीधर धरमपुरी, इटली से डॉ. अमेनुअल केबेली, यूनाईटेड किंगडम से मिस अंजली जुनेजा सहित भाभा रिसर्च एटॉमिक सेंटर के वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार, आईसीएमआर डायरेक्टर डॉ. हेमलता एवं सीएफटीआरआई डायरेक्टर श्रीदेवी अन्नपूर्णा उपस्थित रहेंगे।