बलौदाबाजार 18 जुलाई/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों के हित मे पूर्व में दी जा रही मानदेय के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रुपये की राशि1 अप्रैल 2023 से प्रतिमाह मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने मंगलवार को उक्त आदेश की प्रति मितानिनों को सौंपा।
मितानिनों ने राज्य सरकार द्वारा मानदेय वृद्धि पर खुशी जताते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान सीएमएचओ डॉ एमपी महिश्वर,डीपीएम श्रीमती अनुपमा तिवारी,मितानिन जानकी यादव, खेमेश्वरी,सुमित्रा, मधु यादव, हेमलता, सरोज सिंह सिंगर उपस्थित थे।