समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश जगदलपुर 18 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने सी-मार्ट से आवश्यक सामग्रियों की खरीदी शिक्षा और आदिवासी विकास के स्कूल, आवासीय विद्यालय, आश्रम-छात्रावासों सहित समाज कल्याण विभाग के संस्थाओं के लिए किये जाने कहा। साथ ही सीआरपीएफ कैम्प, होमगार्ड के द्वारा ओपन मार्केट से की जाने वाली सामानों की खरीदी को मांग के आधार पर सी-मार्ट में सामान उपलब्धता कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिये।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजनान्तर्गत गोबर खरीदी, सक्रिय गौठान, कम्पोस्ट खाद रूपांतरण इत्यादि की विस्तृत समीक्षा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन के अनुरूप किसानों को सुलभ कराये जाने के लिए लैम्पस समितियों में पर्याप्त भंडारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश की स्थिति में जहां-जहां गोबर खरीदी हो रही है,वहां पर वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन होना चाहिए। गोबर पेंट का उठाव विभागीय निर्माण कार्यों के लिए करवाएं। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के अवसर दिलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ फसल के लिए किसान पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उक्त कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किये जाने कहा। वहीं शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय हेतु किसानों को लक्ष्य बनाकर शत-प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं के तहत बैंकों में जमा प्रकरण के अनुसार ऋण-अनुदान से लाभान्वित किये जाने के लिए प्रगति लाने और किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कृषि, सहकारिता, मत्स्य विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के आधार पर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छतीसगढ़िया ओलपिंक के लिए डाटा एन्ट्री एवं पुरस्कार राशि का वितरण की समीक्षा किए। वहीं मलेरिया की जांच एवं उपचार में प्रगति लाने पर बल देते हुए वर्षाकालीन मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिए समुचित पहल किये जाने कहा। उन्होंने दरभा, लोहण्डीगुड़ा एवं तोकापाल ब्लाॅक में आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढाने सहित नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर सेवाएं प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के विकास कार्यों की समीक्षा कर जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। वहीं विभिन्न आंदोलनों के वीरों के मूर्ति स्थापना को अगस्त प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत कार्यो की उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। कोविड राशि के भुगतान में आरआरसी जारी करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कर जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता एवं तकनीकी मापदंडों के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिये। वहीं शहरी औद्योगिक पार्क यथा यूपा स्थापना की प्रगति में सामान्य तौर पर बिकने वाले गतिविधियों कों संचालित करने के निर्देश दिए। डीएमएफटी मद से स्वीकृत अपूर्ण कार्य की समीक्षा करते हुए 2020-21 तक के स्वीकृत कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने कहा गया। उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने की स्थिति में अंतिम राशि जारी नहीं किया जाएगा। संबंधित निर्माण एजेंसी से कार्यो की स्थिति का अपडेट देने कहा गया। इस दौरान 2020-22 के कार्यों को भी जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्ट्रांग रूम के संबंध आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा किए। उन्होंने आश्रम-छात्रावास में पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने कहा। साथ ही वर्षाकाल के दौरान नदी किनारे पौधा रोपण के लिए जमीन चिंहाकित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, वनमण्डलाधिकारी श्री डीपी साहू, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।