छत्तीसगढ़

शिक्षा का अधिकार अधिनियम का सभी निजी स्कूलों में शत-प्रतिशत पालन कराएं – कलेक्टर

विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर अमानक खाद्य पदार्थों की जांच करने के दिए निर्देश

समय-सीमा की बैठक संपन्न

मुंगेली, जुलाई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सहित जनचौपाल, जनदर्शन, कॉल सेंटर, मुख्यमंत्री घोषणा, राजस्व, लोक सेवा गारंटी अधिनियम आदि के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंनेे समय-सीमा की बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शासन द्वारा गरीब और निर्धन बच्चों का भविष्य संवारने, बेहतर शिक्षा मुहैया कराने शिक्षा का अधिकार अधिनियम का निजी स्कूलों में शत-प्रतिशत पालन कराएं। यदि कोई भी स्कूल नियम को ताक में रखकर कार्य कर रहा हो, तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में अनधिकृत विकास के नियमितिकरण हेतु आवेदन अब 12 अगस्त तक किया जा सकता है। नगर तथा ग्राम इसके लिए आवेदक शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय तथा निवेश क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने अनधिकृत विकास के नियमितकरण के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कहा कि जिले में अमानक खाद्य पदार्थों का समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर खाद्य पदार्थ की जांच करें। अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नालियों की साफ-सफाई, गंदगी वाले जगहों में दवा का छिड़काव, पेयजल में क्लोरिनेशन आदि के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला मुख्यालय में प्रशासन द्वारा जिले के बच्चों एवं युवाओं के नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने हेतु कला केन्द्र की स्थापना की गई है, जिसमें विभिन्न विधाओं जैसे चित्रकला, कत्थक, गायन, गिटार, तबला, डांस, हारमोनियम आदि में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कला केंद्र के व्यवस्थित संचालन के लिए समिति गठित करने और बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना की समीक्षा करते हुए प्राप्त एवं स्वीकृत आवेदन तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि योजना के तहत कुल 7189 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें से 4615 आवेदन स्वीकृत किया गया है। 109 हितग्राहियों को डेस्कटाप पब्लिशिंग, ब्यूटी थेरेपिस्ट, सेविंग मशीन आपरेटर, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री आपरेटर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर ने अधिक से अधिक युवाओं के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में मूक-बधिर बच्चों के लिए आवासीय विशेष विद्यालय संचालित किया जा रहा है। इसी तरह गीधा में दिव्यांगजनों को संस्थागत आश्रय सुनिश्चित करने एवं देखरेख की मानक सेवाएं प्रदान करने हेतु घरौंदा कल्याणी केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इसका अधिकारी अवलोकन जरूर करें। उन्होंने हड़ताली संविदा कर्मचारियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने, गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गोबर की लंबित भुगतान को यथाशीघ्र कराने, अधिकारियों को फील्ड में सौंपे गए दायित्व को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने, शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सप्ताह में दो दिवस सोमवार और बुधवार को ग्राम पंचायतों में शिविर लगाने, सड़क मरम्मत कार्य यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी और पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *