सुकमा 19 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री हरिस. एस के निर्देशानुसार जिले में कोदो, कुटकी तथा रागी जैसे फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग कला जत्था के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। कला जत्था दल ग्रामों में जाकर स्थानीय बोली में मिलेट फसलों के फायदें बताकर आमजनों को प्रोत्साहित कर रही है। जिसका प्रारंभ ग्राम पंचायत मुर्रेपाल से किया गया। यह कला जत्था दल जिले के विभिन्न ग्रामों में जाकर मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए आमजनों को प्रोत्साहित करेगी।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री प्रवीण बघेल ने मिलेट फसलों के लाभों से ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मिलेट्स फसलों कोदो, कुटकी और रागी पौष्टिक गुणों से भूरपूर होती है। यह मिलेट्स ग्लूटेन मुक्त होते हैं। इनमें प्रोटीन, डायट्री, फाइबर, विटामिंस और मिनरल्स प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। मिलेट से तैयार खाद्य उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों, फूड ब्लॉगर्स और युवाओं की यह पहली पसंद बन गई हैं। साथ ही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को भी इस मिलेट मिशन के तहत रोजगार भी मिल रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से किसान मिलेट फसलों की खेती से बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इन फसलों को बाजार में अच्छी मूल्य मिल रही है। इस कार्यक्रम में मिलेट् विशेषज्ञ श्री जैकब, फैलो श्री अत्रेय कर्महे, आरएईओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।