छत्तीसगढ़

जिले में दो दिन से भारी बारिश एवं बाढ़ की स्थिति

जिले वासियों को सुरक्षित जगह पर रहने, बाढ़ की स्थिति होने पर कंट्रोल रूम एवं मैदानी अमलो से सम्पर्क बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने की अपील
बीजापुर 19 जुलाई 2023- जिला बीजापुर में लगातार मूसलाधार बारिश से बाढ़ एवं आपदा की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बुधवार को सभी स्कूल-आंगनबाड़ियों का एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बाढ़ और आपदा की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, कोटवार सहित मैदानी अमलो को लगातार बाढ़ की स्थिति पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। बचाव दल एवं राहत कार्य मुस्तैदी के साथ करने को कहा। वहीं जनसाधारण से अपील करते हुऐ कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि नदी में बाढ़ की स्थिति होने पर नदी पार न करे, अपनी जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने एवं अन्य कारणों से बहते पानी के समीप न जाए, बाढ़ की स्थिति वाले क्षेत्रों में पटवारी, सचिव, कोटवारों को उपस्थित रहकर लोगो मे जागरूकता लाने को कहा गया है। वहीं विभागीय अधिकारी तहसीलदार, पटवारियों को जन-धन की हानि होने पर तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चेरपाल के पोजेर नाला का किया निरीक्षण-
कलेक्टर श्री कटारा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बीजापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चेरपाल के पोजेर नाला का निरीक्षण कर ग्रामीणों को नदी-नाला पार नही करने की समझाइस दी और बाढ़ की स्थिति सहित अन्य बचाव कार्य या बाढ़ संबधी जानकारी एवं सहयोग के लिए जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में फोन कर संपर्क बनाए रखने को कहा।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सुचारू रूप से संचालन हेतु बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त
बीजापुर 19 जूलाई 2023- बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला एवं तहसील स्तर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके अर्न्तगत श्री पवन कुमार प्रेमी संयुक्त कलेक्टर को जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नम्बर 8839392611 एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07853-220291, 7587291848 इसी तरह तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी तहसील बीजापुर हेतु दुकालू राम ध्रुव तहसीलदार बीजापुर जिनका मोबाईल नम्बर 9343325429, विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रभारी तहसीलदार भैरमगढ़ एवं कुटरू हेतु मोबाईल नम्बर 9424286585, तहसील भोपालपटनम हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री सूर्यकांत मोबाईल नम्बर 9479108608, तहसील उसूर हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री फणेश्वर सोम मोबाईल नम्बर 9770609423, तहसील गंगालूर हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री अश्वनी कुमार गावडे़ मोबाईल नम्बर 9098342202 को नियुक्त किया गया है। जन साधारण उक्त अधिकारी से उनके मोबाईल नम्बर एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष एवं मोबाईल नम्बर पर बाढ़ की स्थिति तथा बचाव एवं राहत के लिए संपर्क कर सकते हैं।

जिले में आज 82.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज01 जून से अब तक जिले में 552.9 मिलीमीटर औसत वर्षा
बीजापुर 19 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने बाढ़ एवं आपदा से निपटने  सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया है, साथ ही वर्षा मापी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 82.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। तहसील बीजापुर  में 105.0 मिली मीटर, गंगालूर मे 95.0 मिली मीटर भैरमगढ़ मे 130.0, कुटरू मे 78.6 मिली मीटर, भोपालपट्टनम मे 28.0 मिलीमीटर तथा तहसील उसूर मे 56.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान जिले में 01 जून से अब तक 552.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

वन विभाग की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन कर बाघ के तस्कर गिरोह को पकड़ाअभी तक 39 आरोपियों को जेल भेजा गया जेल और 7 अभी भी फरार बीजापुर 19 जुलाई 2023- छत्तीसगढ वन विभाग द्वारा वन्यजीव के तस्करी के प्रकरण में संयुक्त टीम बनाकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई  की है।  इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के रुद्रारम  गांव से  बाघ की  खाल की तस्करी में लिप्त नौ आरोपियों को बाघ के खाल के साथ  गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत दिनांक 03 जुलाई 2023 को  9 आरोपियों को जेल भेजा गया था। पश्चात आरोपियों के  निशान देही पर अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया । 18 जुलाई 2023 की स्थिति में कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रकरण में मुख्य रूप से आरोपी  तुलसीराम,  रामकुमार टिंगे, ओमप्रकाश ठाकुर,  गणेश यालम एवं  मनोज कुरसम,  अमित कुमार झा, आरती दास गंधर्व, पुतुल बर्मन (महिला आरोपी), पीतांबर साहू, सुधाकर हटवार, श्यामराव शिवनकर, शालीकराम मरकाम, अशोक खोटेले, जागेश्वर साहू, धर्माराव चापले, श्रवण झाड़ी, रंजीत कुलदीप, अली बक्श खान, किशोर दशरिया आदि की बाघ, तेंदुआ  की खाल, कछुआ और अन्य वन्यजीवों के खरीदी-बिक्री में संलिप्तता रही है। इस प्रकरण में  अभी तक कुल 39 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं वर्तमान में प्रकरण से संबंधित 07 आरोपी फरार है। प्रकरण में आरोपीयो का संबध महाराष्ट्  के तस्कर गिरोह से होने से संयुक्त टीम ने 14 आरोपियों को महाराष्ट्र के भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर जिले से आरोपियों को ग्राम कोसाटोला, सालेकसा में बाघ को करंट लगाकर मारने और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में जेल भेजा गया है। प्रकरण में आरोपियों से बाघ की खाल,  02 नग हिरण के सिंग एवं बाघ की हड्डियां, तेंदुआ का खाल, कोटरी सिंग-2 नग, कोटरी का कपाल -01 नग, उल्लू का कपाल, उल्लू का पंजा-02 नग, सांबर का सिंग-02 नग, भालू का नाखून-04 नग, कार, मोटरसायकल, मोबाईल फोन, जीआईतार का फंदा आदि सामग्री बरामद की गई है।
इंद्रावती टायगर रिजर्व के उप संचालक, धम्मशील गणवीर ने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यवाही संयुक्त रूप से टीम गठित कर की गयी है जिसमे उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप संचालक श्री वरून जैन, वनमण्डलाधिकारी दुर्ग  श्री शशी कुमार, शशिगानंदन वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर एवं सबंधित वनमण्डल के टीम द्वारा इस बड़े तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है । इस कार्यवाही में पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक जिला बिजापुर श्री आंजनेय वाष्णैर्य  पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर श्री  जितेन्द्र मीना, पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री अमित कामले इनका संयुक्त  कार्यवाही में अहम योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *