छत्तीसगढ़

-कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दूरस्थ ग्रामीण अंचल अति संवेदनशील क्षेत्र का किया भ्रमण

-सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आम जनों से भेंटकर जाना हाल-चाल

मोहला 21 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने गत दिवस खडगांव थाना क्षेत्र के दूरस्थ अंचल अति संवेदनशील गांव का भ्रमण किया। कलेक्टर श्री जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नक्सल प्रभावित गांव कट्टापार, कमकासूर, कोसमी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और सुरक्षा में लगे जवानों को संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना ना हो और आम लोगों की जान माल की सुरक्षा हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से भेंटकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र होकर रहें। प्रशासन सदैव आपके हित के लिए तत्पर है। इस दौरान एसडीएम मानपुर अमित योगी, एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा एवं थाना स्टाफ डीआरजी टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *