छत्तीसगढ़

पुराने से पुराने रोगो का आयुर्वेद पद्धति से इलाज

पाण्डुरोग से पीड़ित युवती को मिला बेहतर स्वास्थ्य लाभ
बीजापुर 21 जुलाई 2023- आयुर्वेद विभाग बीजापुर द्वारा पुराने जटिल से जटिल रोगों का ईलाज कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय की जा रही है। मरीज कुमारी अनिता गोटे ग्राम चेरपल्ली जिनकी उम्र 26 वर्ष है। अनिता गोटे ने बताया कि विगत 1 वर्ष से पाण्डुरोग एवं स्त्रीरोग से पीड़ित थी। कई जगह ईलाज कराया लेकिन पाण्डुरोग एवं स्त्रीरोग से पीड़ित थी फिर मैने चेरपल्ली के शासकीय आयुर्वेद औषधालय में ईलाज करवाना शुरू की जहां मेरा बेहतर ईलाज डॉ. विष्णु प्रसाद साव के द्वारा किया गया है, अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं। मैने आठ माह तक डाक्टर के सलाह से दवाईयों का नियमित सेवन किया जिससे मै अब पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं। मुझे डाक्टर द्वारा लिवोटॉन सिरप, लोहासव, द्राक्षासाव सीरप, आरोग्य वर्धनी वटी, संजीवनी वटी, हेमा टेबलेट दवाईयां दी गई थी जिसके सेवन से मुझे स्वास्थ्य लाभ मिला।

रेडक्रास द्वारा बेहतर ईलाज हेतु सहायता राशि
सीईओ ने दिया दस हजार का चेक
बीजापुर 21 जुलाई 2023- ग्राम बेदरे निवासी युवक श्री देवुराम मुहंदा को कलेक्टर सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसायटी जिला संघ बीजापुर के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने दस हजार का चेक प्रदान कर बेहतर ईलाज के लिए समझाइस दी। ज्ञात हो कि युवक श्री देवुराम मुदंदा की आंखो की रोशन अचानक चली गई जिसके वजह से देखने में परेशानियों का सामना करना पड़ा और आंखो से लगातार आंसू निकलने लगा। उक्त मरीज को जिला चिकित्सालय बीजापुर द्वारा उच्च स्तरीय ईलाज हेतु हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई। जिसके पश्चात उनके भाई टीकेश्वर वाचम द्वारा कलेक्टर के समक्ष आर्थिक मदद के लिए आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तत्काल राशि प्रदान करने की सहमति दी और जिला पंचायत के सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने मरीज के बेहतर ईलाज हेतु चेक प्रदान किया। इस दौरान जिला संगठक भारतीय रेडक्रास सोसायटी श्री नरवेद सिंह एवं सहायक ग्रेड -3 धनंजय नाईक विशेष रूप से उपस्थित थे।

जिले में आज 50.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

01 जून से अब तक जिले में 709.7 मिलीमीटर औसत वर्षा
बीजापुर 21 जुलाई 2023- अधीक्षक भू-अभिलेख बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 50.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। तहसील बीजापुर  में 60.0 मिली मीटर, गंगालूर मे 45.0 मिली मीटर भैरमगढ़ मे 50.0, कुटरू मे 45.1 मिली मीटर, भोपालपट्टनम मे 80.0 मिलीमीटर तथा तहसील उसूर मे 22.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान जिले में 01 जून से अब तक 709.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

कलेक्टर श्री कटारा ने बीजापुर खेल अकादमी की समीक्षा बैठकआगामी दिवसों मे होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए दिए आवश्यक दिशानिर्देश
बीजापुर 21 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजापुर खेल अकादमी का समीक्षा बैठक लिया । खेल मैदान, खेल सामग्री सहित आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था बेहतर खेल प्रदर्शन एवं आगामी दिवसों मे होने वाले खेल प्रतिस्पर्धा की तैयारियों की व्यापक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गवर्ना, जिला खेल अधिकारी श्री दिलीप उईके, सहायक आयुक्त श्री केएस मशराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल सहित अकादमी के कोच एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *