गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 जुलाई 2023/ स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेन्ड्रा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा प्राचार्य श्री एल.पी. डाहिरे के नेतृत्व में खेल एवं युवा मंत्रालय की थीम मेरी माटी मेरा देश के तहत वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबध सेजेस हिन्दी माध्यम विद्यालय पेन्ड्रा के स्वयं सेवकों द्वारा गोद ग्राम बन्धी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित कर वृक्षारोपण का कार्य किया गया, जिसमें सरपंच, पंच, रोजगार सहायक शामिल थे। कार्यक्रम के तहत वाटिका निर्माण कर पौधारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश दुबे थे। इस अवसर पर रोजगार सहायिका किरण नागेश, कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा, कार्यक्रम सहायक श्री कमलेश यादव, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक, शिक्षण गण, स्वयं सेवक, छात्र छात्राएं एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश रायपुर, 21 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन कार्य में नियोजित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य […]