गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए अलग-अलग दायित्व
गौरेला पेंड्रा मरवाही 27 जुलाई 2023/ आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में हर्षोल्लास और गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये। उन्होंने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए मैदान के छुट-पुट गढ्ढों को बजरी से पाट कर समतलीकरण करने, साफ-सफाई, चूना मार्किंग, शामियाना-टेंट, कुर्सी, माइक, बैरीकेट, पेयजल, अस्थाई शौचालय, प्राथमिक उपचार, आमंत्रण पत्र, मंच की साज सज्जा एवं ध्वजा पताका, चौक-चौराहों पर देशभक्ति गीत का प्रसारण, परेड की व्यवस्था आदि के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी है।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थानों आदि का चयन करने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने सहित सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेंद्र सिंह, एसडीएम मरवाही श्रीमती प्रिया गोयल, एसडीएम पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला एवं पेंड्रा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला खाद्य अधिकारी, सभी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला एवं पेण्ड्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।