छत्तीसगढ़

मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

बीजापुर 28 जुलाई 2023- राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत वर्ष 2023-24 के लिए देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन एवं अन्य बिन्दु के कण्डिका (16.1) के अनुसार मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई 2023 दिन शनिवार को मदिरा विक्रय हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उपरोक्तानुसार उक्त दिवस पर जिले के समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें और एफएल-7 सैनिक कैंटीन में मदिरा धारण, विक्रय, परिवहन तथा परोसना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का परिपालन सुनिश्चित करने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं।

2 अगस्त को आयोजित होगा विशेष ग्रामसभा
बीएलओ करेंगे मतदाता सूची का वाचन

बीजापुर 28 जुलाई 2023- फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के तहत् जारी कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 दिन बुधवार प्रारुप-5 में विधिवत रुप से किया जाएगा। उक्त दिवस को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर निर्वाचक नामावली के सभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से वाचन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को ग्रामसभा की सूचना देने के लिए कोटवारों से मुनादी कराने का निर्देश दिए है।

यूनिसेफ की टीम के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र चट्टान पारा का निरीक्षण किया गया

बीजापुर 28 जुलाई 2023& यूनिसेफ की टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र चट्टान पारा का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत जानकारी ली गई जिसमें कार्यकर्ता ने बखूबी उपस्थित पूरी टीम को सामुदायिक गतिशीलता , अति गंभीर कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग और पहचान, चिकित्सकीय परीक्षण, भूख परीक्षण निर्णय लेना , पोषणात्मक उपचार,दवाइयां के साथ ही फॉलोअप के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी । जिसमें कार्यकर्ता ने यह भी बताया कि A3 शीट मे Z स्कोर कार्ड की मदद से अति गंभीर कुपोषित बच्चों का पंजीयन कर साप्ताहिक फॉलोअप और उसके बाद मासिक फ़ॉलोअप किस तरीके से किया जा सकता है… इसके बाद पोषण ट्रैकर एप्प के बारे में भी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर श्रीमती उषा वर्मा ने संपूर्ण जानकारी उपस्थित टीम को दी निरिक्षण टीम मे यूनिसेफ के चीफ जॉब ज़कारिया , जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लूपेंद्र महीनाग,डॉ अपर्णा देशपांडे पोषण सलाहकार, की टीम के साथ साथ भारती साहू ,कंसलटेंट SRLM- यूनिसेफ़

नमिता पाण्डेय कंसलटेंट , DWCD- यूनिसेफ़

रीमा कुमारी ,कंसलटेंट , DWCD – यूनिसेफ़ ,सरिता देशमुख जिला पोषण समन्वयक एम्स यूनिसेफ़ रायपुर, बीजापुर परियोजना अधिकारी बालेन्दु देवांगन सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती उषा वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता भवानी पिल्ले, सहायिका मेरी एंडरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *