छत्तीसगढ़

विधानसभा आम निर्वाचन 2023

  • निर्वाचन नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को
  • ग्राम स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन
  • जागरूकता के लिए हेलमेट रैली का होगा आयोजन
    राजनांदगांव 28 जुलाई 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दृष्टिगम फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके अंतर्गत निर्वाचन नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को किया जाएगा। इसके संबंध में दावा एवं आपत्तियां 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक प्राप्त किया जाएगा। मतदान केन्द्र स्तर पर शनिवार 12 अगस्त, रविवार 13 अगस्त एवं शनिवार 19 अगस्त और रविवार 20 अगस्त 2023 को विशेष शिविरों का आयोजन होगा। निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को ग्राम स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर निर्वाचन नामावलियों के सभी संबंधित भागों का वाचन बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से करने कहा है। साथ ही पुनरीक्षण अंतर्गत निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा बैठक के दिन हेलमेट रैली का आयोजन करने एवं ग्राम नियमित हेलमेट का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने कहा है। इससे जनसामान्य में हेलमेट उपयोग की जागरूता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सकेगा। ग्रामीणों से ग्रामसभा बैठक में अपने मवेशियों को खुले में नहीं छोडग़े एवं नियत समय पर घर में ही बांध कर रखने की शपथ दिलाई जाएगी। यदि किसी ग्रामीण के मवेशी खुले में पाए जाते है, तो ग्राम सभा द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कराया जाएगा। इससे खरीफ फसल की सुरक्षा होगी। आगामी 2 अगस्त 2023 को जिले के ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा के आयोजन हेतु अपने स्तर से निर्देश प्रसारित करने, ग्राम सभा में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन पंचायत संचालनालय का ई-मेल में उपलब्ध कराने एवं विडियो को ग्राम सभा निर्णय मोबाईल एप्प में अपलोड करते हुये की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *