अम्बिकापुर 28 जुलाई 2023/ सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी 31 जुलाई 2023 को कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगी। वे प्रातः 10 बजे अम्बिकापुर से जिला कोरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः00 बजे पटना के मतदान केन्द्र क्रमांक 55, पंचायत भवन एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 54 पटना-3 उन्नयन माध्यमिक शाला का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 124 भांडी माध्यमिक शाला, अपराह्न 1ः00 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 107 बैकुण्ठपुर-1 कन्या प्राथमिक शाला एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 114 बैकुण्ठपुर-8 आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल पारा, अपराह्न 2ः40 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 131 ओड़गी-2 माध्यमिक शाला, अपराह्न 3ः15 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 16 खरवत-2 प्राथमिक शाला, अपराह्न 3ः30 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 22 चरचा कालरी-6, स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा, अपराह्न 4ः30 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 23 चरचा कालरी-7 बालक प्राथमिक शाला का निरीक्षण करेंगे। श्रीमती शिक्षा राजपूत तिवारी अपराह्न 5ः00 बजे बैकुण्ठपुर से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। भ्रमण के दौरान जिला कोरिया के सम्बन्धित जिला अधिकारी साथ में रहेंगे।
संबंधित खबरें
सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने, हटाने हेतु दावा आपत्ति 25 तक
उत्तर बस्तर कांकेर 11 फरवरी 2022 :-नगरपालिका परिषद कांकेर के सभी 21 वार्डों में पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण, डाटा संग्रहण का कार्य का विस्तृत विवरण कार्यालयीन नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है। यदि नगरपालिका परिषद के किसी भी व्यक्ति को नाम जोड़ने, हटाने या किसी भी प्रकार की […]
वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में बनेगा सेवा ग्राम
महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को आगे बढ़ाएगी परियोजना सेवा ग्राम के जरिए गांधीवादी विचारधारा से जुड़ेंगे युवा सेवा ग्राम में बुजुर्गों के लिए दूसरा घर और वंचितों के लिए भी स्कूल सेवा ग्राम के लिए 75 एकड़ भूमि चिन्हांकित सांसद श्री राहुल गांधी 03 फरवरी 2022 को रखेंगे सेवा ग्राम की आधारशिला […]
कलेक्टर ने 21वीं पशु संगणना में सहयोग देने विभागों को दिए निर्देश
बिलासपुर, अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने 21 वीं पशु संगणना में आवश्यक सहयोग के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं। पशु संगणना का कार्य 25 अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के दौरान किया जाना है। 21वीं पशु संगणना कार्य में जिले के समस्त गांवों एवं वार्डाे में घर-घर जाकर पशुधन/पक्षीधन का सर्वेक्षण […]