छत्तीसगढ़

संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी 31 जुलाई को जिला कोरिया के दौरे में

अम्बिकापुर 28 जुलाई 2023/ सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी 31 जुलाई 2023 को कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगी। वे प्रातः 10 बजे अम्बिकापुर से  जिला कोरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः00 बजे पटना के मतदान केन्द्र क्रमांक 55, पंचायत भवन एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 54 पटना-3 उन्नयन माध्यमिक शाला का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 124 भांडी माध्यमिक शाला, अपराह्न 1ः00 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 107 बैकुण्ठपुर-1 कन्या प्राथमिक शाला एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 114 बैकुण्ठपुर-8 आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल पारा, अपराह्न 2ः40 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 131 ओड़गी-2 माध्यमिक शाला, अपराह्न 3ः15 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 16 खरवत-2 प्राथमिक शाला, अपराह्न 3ः30 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 22 चरचा कालरी-6, स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा, अपराह्न 4ः30 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 23 चरचा कालरी-7 बालक प्राथमिक शाला का निरीक्षण करेंगे। श्रीमती शिक्षा राजपूत तिवारी अपराह्न 5ः00 बजे  बैकुण्ठपुर से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। भ्रमण के दौरान जिला कोरिया के सम्बन्धित जिला अधिकारी साथ में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *