छत्तीसगढ़

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी, 4 प्रकरणों में 149 पाव देशी प्लेन शराब जप्त

01 प्रकरण में 22 लीटर महुआ शराब और 200 किलो महुआ लाहन जप्त

कवर्धा, 28 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं महुआ शराब बनाने पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है साथ ही ऐसे लोगों के उपर कार्यवाही भी की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने पिछले एक सप्ताह में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध 4 प्रकरणों में 149 पाव देशी प्लेन शराब और 01 प्रकरण में 22 लीटर महुआ शराब और 200 किलो महुआ लाहन जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी श्री जीपीएस दर्दी ने बताया कि 25 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की वृत्त बोडला के ग्राम महराजपुर में रितेश घृतलहरे के द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं धारण किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही में 09 लीटर (50 नग पाव) देशी प्लेन शराब बरामद किया गया तथा रिमांड में जेल भेजा गया। इसके साथ ही 18 जुलाई को वृत्त पंडरिया के ग्राम कुम्ही में राजू चंद्रवंशी के द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं धारण किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही में 34 नग पाव देशी प्लेन मदिरा कुल मात्रा 6.12 बल्क लीटर, बरामद किया गया। 19 जुलाई को वृत्त सहसपुर लोहारा के ग्राम भैसबोड़ में रामजी महिलांगे तथा कन्हिया महिलांग के द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं धारण किया जा रहा था। तत्काल कार्यवाही में क्रमश 33 नग पाव देसी प्लेन मदिरा तथा 32 नग पाव देसी प्लेन मदिरा कुल मात्रा 11.700 बल्क लीटर, बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क, 34(2), 59(क) दर्ज कर रिमांड में जेल भेजा गया स
इसी तरह 22 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की वृत्त पंडरिया के ग्राम माठपुर में शत्रुहन जांगड़े के द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं धारण किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही में 22 लीटर महुआ शराब एवं 200 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया तथा रिमांड में जेल भेजा गया। कार्यवाही में वृत कवर्धा श्री नागेश श्रीवास्तव, वृत्त पंडरिया प्रभारी श्री तुलेश कुमार देशलहरे, वृत्त सहसपुर लोहारा प्रभारी सुश्री निवेदिता मिश्रा, वृत्त बोडला प्रभारी श्री मनीष कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू, छोटेलाल आर्मो ,आरक्षक विद्या सिंह परमार, जगदीश सिंह उइके ,कमल मेश्राम, इम्तियाज खान, अमर पिल्ले, महिला नगर सैनिक भावना मेरावी, मेहरूनीषा, नगर सैनिक गजेंद्र धुर्वे वाहन चालक डायमंड साहू एवं मुकेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *