कवर्धा, 28 जुलाई 2023। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री जनमेजय महोबे निर्देशानुसार नगर के उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी विद्यालय में 27 जुलाई को छात्र संघ का चुनाव विधिवत रूप से संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ शिक्षकों श्रीमती नीलिमा जनार्दन, श्रीमती प्रगति वर्मा, श्रीमती यास्मिन अख्तर, श्री राहुल मिश्रा, श्री राजेन्द्र साहू, श्री कलप कुमार गंधर्व, श्री आशीष चंद्रवंशी के द्वारा संपन्न कराया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता ने बताया कि चुनाव में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। मतदान के लिए संस्था के प्राचार्य श्री आर.एल. बारले द्वारा मतदान पेटी एवं मतपत्र की व्यवस्था किया गया। छात्र-छात्राओं ने बहुत ही कम उम्र में लोकतांत्रिक पद्धिति से चुनाव में भाग लिया साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा इस तरह की व्यवस्था के लिए प्राचार्य को धन्यवाद दिया।
इन विद्यार्थियों ने छात्र संघ चुनाव में मारी बाजी
संस्था के प्राचार्य श्री आर.एल. बारले ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्रसंघ चुनाव में शाला नायक आशुतोष तिवारी, शाला नायिका सुमन योगी, खेल प्रभारी पूष्पेन्द्र साहू, अनुशासन प्रभारी महेश साहू, सांस्कृतिक प्रभारी दीक्षा सिन्हा एवं स्वच्छता प्रभारी हिमांशु सेन ने बाजी मारी।