छत्तीसगढ़

-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

मोहला 28 जुलाई 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला अंतर्गत 2 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव पर जानकारी से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने एवं निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आप सबकी सहभागिता आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपने अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से मतदाता सूची तैयार करने में अपेक्षित सहयोग करें। बैठक में बताया गया कि विधानसभा मोहला के अंतर्गत नक्सली दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए अति संवेदनशील एवं पहुंचविहीन 2 मतदान केंद्रों के स्थल में आंशिक परिवर्तन किया गया है। बताया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 168 कमकासुर, प्राथमिक शाला भवन तहसील खडगांव एवं मतदान केंद्र क्रमांक 220 पिटेमेटा, शिक्षा गारंटी भवन, तहसील औंधी के स्थल में परिवर्तन किया गया है। बताया गया कि कमकासुर के स्थान पर मतदान केंद्र क्रमांक 167 पुसेवाड़ा तहसील खडगांव को नवीन मतदान केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह मतदान पिटेमेटा के स्थान पर मतदान केंद्र क्रमांक 221 सीतागांव नवीन प्राथमिक शाला भवन सीतागांव, तहसील औंधी को नवीन मतदान केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि कमकासुर में 467 एवं पिटेमेटा में 323 मतदाता का नाम दर्ज है। कमकासुर का पुसेवाड़ा मतदान केंद्र में शामिल हो जाने पर इस मतदान केन्द्र के 551 मतदाता को शामिल करते हुए कुल 1018 मतदाता हो जाएगा। इसी प्रकार पिटेमेटा का सीतागांव में समावेश करने पर सीतागांव के 1153 मतदाता को शामिल करते हुए यहां 1476 मतदाता हो जाएगा। बताया गया कि कमकासूर से पुसेवाड़ा की दूरी 4 किलोमीटर एवं पिटेमेटा से सीतागांव की दूरी 8 किलोमीटर है। बताया गया कि नक्सली दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के आधार पर इन मतदान केंद्रों के स्थान में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने बताया कि निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में 1 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे, मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसके लिए जिले में सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी दशा में कोई भी मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में ना रहे, इसके लिए राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने अभिकर्ता के माध्यम से मतदाता सूची से नाम विलोपित करने में अपेक्षित सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदाता अपने निर्धारित मतदान केंद्र से स्थानांतरित होकर अन्यत्र चला गया हो, तो वह नाम विलोपित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। कलेक्टर ने एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में सभी राजनीतिक दल अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गनीता लोन्हारे मीना मांझी, दिनेश कुमार साहू, लता साव, भारतीय जनता पार्टी से नम्रता सिंह, मनीष मिश्रा, मनोज नेताम, देव प्रसाद नेताम, नंदकुमार अगरिया, सरजू राम राणा, खोरबाहरा राम यादव, बहुजन समाज पार्टी से प्रहलाद लाउते, संजय कुमार मेश्राम, छविलाल महेश्वरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *