छत्तीसगढ़

किसानों से रू ब रू होने अपेक्स बैंक अध्यक्ष पहुंचे सरिया, बरमकेला बैठक लेकर आर्थिक गतिविधियों की समीक्षा की

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री बैजनाथ चन्द्राकर आज जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान नगर पंचायत सरिया पहुँचे। साथ ही उन्होंने बरमकेला में अपेक्स बैंक के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री चंद्राकर द्वारा संबंधित ठेकेदार को भवन में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह आज सरिया में अपेक्स बैंक की बैठक लेकर विभागीय कार्यों एवं आर्थिक गतिविधियों की उन्होंने समीक्षा की।
उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के किसानों को खेती के लिए ब्याजमुक्त कृषि ऋण नगद तथा वस्तु के रूप में खाद-बीज प्रदान किया जा रहा है। अपेक्स बैंक द्वारा चालू खरीफ 2023 में रायगढ़ जिले के 60 हजार 221 किसानों को राशि 255 करोड़ रुपए की राशि का कृषि ऋण वितरण किया जा चुका है। किसानों के लिए सभी तरह की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित के निर्देश अधिकारियों को दिये गए। जायजा लेने के दौरान श्री चंद्राकर ने अपेक्स बैंक रायगढ़, सरिया तथा बरमकेला में किसान प्रतिनिधियों व सहकारी प्रतिनिधियों से मुलाकात कर किसानों की बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर अपेक्स बैंक मुख्यालय के प्रबंधक श्री ए के लहरे, लेखाधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव, अपेक्स बैंक रायगढ़ ओएसडी श्री एस पी सिंह सहित अधिकारी और पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *