छत्तीसगढ़

बालको की देखरेख एवं सरक्षण विषय पर

*एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*

बिलासपुर, 28 जुलाई 2023/ छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 28 जुलाई 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सभागार में किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं सरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रशांत कुमार शिवहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की छायाचित्र पर दीप प्रजवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर प्रशांत कुमार शिवहरे एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड राजेश्वरी सूर्यवंशी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत होने वाली कार्यवाहियों एवं प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिल कुदन सिंह ठाकुर ने किशोर न्याय अधिनियम के व्यवहारिक पहलुओं को समझाते हुए विवेचना अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात पर जोर दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर राकेश सिंह सोरी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बिलासपुर राजेश श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती आरती सिंह एवं हेमन्त चन्द्राकर, चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिल कुदन सिंह ठाकुर, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिंल विनय कुमार उपाध्याय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौसिल प्रशांत कुमार, सुश्री अनामिका मिश्रा एवं कृष्ण कुमार पाण्डेय, अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह उमाशंकर गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती रीता बरसैया एवं श्रीमती सीमा सिंह सहित बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *