मुंगेली, जुलाई 2023// मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम जमकोर स्थित आईटीआई काॅलेज में संचालित प्रज्ञा कोचिंग में आवासीय सुविधा के साथ निःशुल्क नीट व जेईई की तैयारी हेतु 28 जुलाई से नये बैंच की शुरूआत हो गई है। नीट व जेईई की तैयारी के लिए जिले के तीनों विकासखंड मुंगेली, लोरमी और पथरिया के शासकीय स्कूलों से 90 विद्यार्थियों का कक्षा दसवीं में मेरिट के आधार पर चयन किया गया है।
नए बैच के शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने आईटीआई काॅलेज जमकोर पहुॅचकर चयनित बच्चों से मुलाकात की और उन्हे मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत, जिला मिशन समन्वयक श्री ओ.पी. कौशिक और नोडल अधिकारी श्री संजय साहू ने चयनित बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की निःशुल्क तैयारी के लिए विगत सत्र 2022-23 से ग्राम जमकोर स्थित आईटीआई काॅलेज में प्रज्ञा कोचिंग संचालित है। कक्षा 12वीं में 59 विद्यार्थी दर्ज हैं जो विगत सत्र से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस सत्र के लिए कक्षा 11 वीं में 90 विद्यार्थियों का दाखिला पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित थे।