छत्तीसगढ़

-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम

मोहला 29 जुलाई 2023। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए 1 से 19 साल के सभी बच्चों और किशोर किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाइयां एल्बेंडाजोल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर निरूशुल्क खिलाई जाएगी। जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें मापअप दिवस को दवाई खिलाया जाएगा। बच्चो, किशोर, किशोरियों पर कृमि नियंत्रण के फायदे इससे खून की कमी में सुधार होता है। इससे पोषण स्तर में सुधार होता है। इसके अनुमानित फायदे हैं। आंगनबाड़ी और स्कूल के बच्चो को पढऩे लिखने सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद मिलता है । भविष्य में कार्यक्षमता और आयु में बढ़ोतरी होती है। वातावरण में क्रीमी की संख्या में कमी होने पर समुदाय को भी लाभ होता है । कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है, इसके लिए अपने हाथ साबुन से धोएं। विशेषकर खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं। हमेशा साफ पानी पिए। आसपास सफाई रखेंए नाखून साफ और छोटे रखें। खुले में शौच ना करें। खाने के बर्तन को ढंक कर रखें। जूते चप्पल अवश्य पहनें। फल व सब्जियां साफ पानी से ही धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *