कलेक्टर के निर्देश पर कृषि एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण जारी, उड़नदस्ता दल भी गठित
अम्बिकापुर, जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने बीते शनिवार निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहाँ आकस्मिक निरीक्षण कर खाद, बीज की उपलब्धता और गुणवत्ता देखी, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए गए। मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन कलेक्टर ने खाद-बीज की सैंपल चेकिंग हेतु कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को लगातार औचक निरीक्षण करने निर्देशित किया है एवं स्वयं भी समीक्षा कर रहे हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग के उड़नदस्ता दल एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विक्रय केन्द्रों पर खाद-बीज एवं दवा दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेसर्स शंकर ट्रेडिंग खरसिया चौक द्वारा भण्डारित 3994 बोरी रासायनिक खाद का भण्डारण पाया गया। दस्तावेजों का मिलान किया गया। जांच प्रदर्शित सूचना पटल पर सही पाया गया। निरीक्षण दल द्वारा उक्त दुकान पर दैनिक विक्रय पंजी व स्टॉक पंजी से भौतिक सत्यापन का मिलान किया गया जिसमें स्रोत प्रमाण पत्र अनुसार खाद का भण्डारण व विक्रय किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को सही कीमत व उनके मांग अनुसार समय पर खाद उपलब्ध हो सघन अभियान चलाया जा रहा है एवं आगे भी प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि जीएस धुर्वे, सहायक उड़नदस्ता प्रभारी सुरेन्द्र अहिरवार, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक राम कुमार, धर्मेन्द्र सिंह तथा पटवारी सतीश, विनय एक्का एवं श्रीमती ज्योति कुजूर उपस्थित रहे।
खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा के निगरानी एवं नियंत्रण हेतु उड़नदस्ता दल गठित-किसानों को नकली खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा के विक्रय की रोकथाम के लिए सतत निगरानी एवं नियत्रंण हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में सम्पूर्ण जिले के लिए सहायक संचालक कृषि श्री गंभीर सिंह धुर्वे को नोडल अधिकारी, व.कृ.वि अधिकारी श्री एनके आईच, ग्रा.कृ.वि.अधिकारी श्री सुरेन्द्र अहिरवार तथा ग्रा.कृ.वि. अधिकारी श्री अमित सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण कृषि अनुभाग अम्बिकापुर के लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री अम्ब्रोस टोप्पो को नोडल अधिकारी, व.कृ.वि. अधिकारी श्री जेएस पवार, कृ.वि. अधिकारी श्री विनायक पाण्डेय तथा कृ.वि. अधिकारी श्री हरित सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण कृषि अनुभाग सीतापुर के लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती अनिता एक्का को नोडल अधिकारी, कृ.वि. अधिकारी श्री संतोष बेक, कृ.वि. अधिकारी श्री शैलेन्द्र विश्वकर्मा, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी श्री संजय यादव तथा ग्रा.कृ.वि. अधिकारी श्री दुर्गेश गुप्ता सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।