छत्तीसगढ़

सेक्टर अधिकारी पूरी गंभीरता से करें निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन- कलेक्टर श्री हरिस एस.

विधानसभा निर्वाचन 2023सेक्टर अधिकारी पूरी गंभीरता से करें निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन- कलेक्टर श्री हरिस एस.सुकमा 31 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री हरिस एस.ने सेक्टर ऑफिसरों को निर्वाचन संबंधी सभी दायित्वों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। सोमवार को  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर कलेक्टर ने जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को संबंधित क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर से सभी पोलिंग केंद्रों की भवनों में  मूलभूत व्यवस्था सहित शौचालय, रैंप व्यवस्था का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस के दिन पोलिंग स्टेशनों में होने वाले वेबकास्टिंग के लिए नेटवर्क व्यवस्था सहित पोलिंग स्टेशनों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य सभी निर्वाचन संबंधी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने कहा।
कलेक्टर ने जिले में ईवीएम मशीनों के प्रदर्शन कार्य की जानकारी ली तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान संबंधी जागरूकता करने कहा। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता के लिए ब्लाक स्तर सहित जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया, सेक्टर ऑफिसर के लिए हैंडबुक सहित अन्य विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अगामी निर्वाचन के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों का नाम मतदाता सूची में होना सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर ने मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने अथवा संशोधन से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों को समय सीमा में ही निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बीएलओ, वोटर हेल्पलाइन एप्प या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से फार्म-6 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने 12, 13 अगस्त 2023 और 19, 20 अगस्त 2023 को मतदान केंद्रों में होने वाले विशेष शिविर के आयोजन के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने वनरेबिलिटी मैपिंग पोलिंग स्टेशन के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सेक्टर ऑफिसर से समन्वय कर मैपिंग करने कहा।इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवेश पैकरा, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, एसडीएम कोंटा श्री श्रीकांत कोर्राम एवं सेक्टर ऑफिसर व मास्टर ट्रेनर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *