मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया वर्चुअल माध्यम से पात्र बेरोजगार युवाओं के खाते में राशि अंतरित
मुंगेली 31 जुलाई 2023// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जून माह तक पात्र 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों के खाते में चैथी किश्त के रूप में 31.71 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया। जिसमंे जिले के 4755 युवाओं के खाते में प्रतिमाह 2500 रूपए के हिसाब से 01 करोड़ 18 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी सहित संबंधित अधिकारी और बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राही जुड़े थे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए कुल 07 हजार 358 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 04 हजार 755 आवेदनों को भौतिक सत्यापन के उपरांत बेरोजगारी भत्ता के लिए स्वीकृत किया गया है। इन हितग्राहियों के खाते में आज मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा राशि का अंतरण किया गया है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवाओं को भत्ता के साथ जिला लाईवलीहुड कालेज में कौशल विकास का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। वहीं योजना के 14 लाभांवित आवेदकांे को प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार प्रदाय किया जा चुका है।