छत्तीसगढ़

सर्वे पूर्ण कर टीकाकरण हेतु बनाये कार्ययोजना-सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक
तीन चरणों में चलेगा टीकाकरण अभियान  
रायगढ़, जुलाई2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा निर्देशन में आज सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 0.5 के सफल क्रियान्वयन एवं सुपरविजन तथा मॉनिटरिंग के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक ली।
सीईओ श्री यादव द्वारा अभियान के संबंध में जानकारी लेने पर जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान का मूल उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के छुटे हुए बच्चों को टीकाकृत किया जाना है। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में नियमित टीकाकरण अभियान सुदृढ़ीकरण एवं मिजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किए जाने हेतु सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 0.5 आयोजित किया जाएगा, जो तीन चरण में चलेगा। अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर एवं तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के यू-विन पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिला के नाम का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। जिससे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्ड जनरेट होगा। जिसमें उनके समस्त छूटे टीकाकरण व आने वाले टीकाकरण के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही पूर्व छूटे हुए टीकाकरण बच्चे को टीकाकृत करने में सहायता प्राप्त होगी।
सीईओ श्री यादव ने सभी बीएमओ को इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं का हेड काउन्ट सर्वे पूर्ण कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। ताकि छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हांकित कर टीकाकृत किया जा सके। उन्होंने मितानिन एवं एएनएम के माध्यम से घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए माइक्रो प्लानिंग, फील्ड कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के साथ ही समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे बेहतर परिणाम मिल सके।
बैठक में सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, सिविल सर्जन डॉ.आर.एन.मंडावी, डॉ.नीरज कुमार मिश्रा, शिक्षा विभाग से श्री आलोक स्वर्णकार, श्री शिवेन्द्र सिंह सहित बीएमओ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *