छत्तीसगढ़

*जनशिकायतों-जनसमस्याओं के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को दिए निर्देश*

*शत प्रतिशत स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायतों में हो रनिंग वाटर की सुविधा*

*प्राकृतिक आपदा में जान-माल की हानि होने पर त्वरित रूप से दिलाएं आर्थिक सहायता*

         गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1 अगस्त 23/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जन समस्याआें एवं जन शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में शत प्रतिशत स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायतों में रनिंग वाटर की सुविधा सुनिश्चित करने सभी जनपद सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वय कार्य करने कहा। उन्होने प्राकृतिक आपदा में जान-माल की हानि होने पर आरबीसी छह-चार के तहत प्रभावितों को त्वरित रूप से क्षतिपूर्ति एवं आर्थिक सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। 

          कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शत प्रतिशत केवाईसी कराने, पीडीएस दुकानों का सत्यापन करने तथा भंडारण-वितरण में अनियमितता पाए जाने पर वसूली आदि के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी खरीफ मौसम 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु पीडीएस बारदानों का एकत्रीकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय कार्यालयों-भवनों आदि प्रयोजनों के लिए भूमि आबंटन एवं नक्शा-खसरा के लिए एसडीएम राजस्व एवं तहसीलदार से स्वयं मिलकर कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

           कलेक्टर ने गौरेला रेलवे ओवरब्रिज में सोलर लाइट लगाने के संबंध में कहा कि इसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति हो गया है, सामग्री भी आ गई है। उन्होंने  क्रेडा और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को समन्वय से दो माह के भीतर लाइटिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका मिशन के तहत रोजगार-स्वरोजगार के लिए पात्र हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुरूप अनुदान, ऋण स्वीकृत कर उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होने अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण, भू-अर्जन की राशि दिलाने अनुकंपा नियुक्ति, छात्रवृत्ति, मितानिन किट वितरण, सीसी रोड, नाली निर्माण, जमीन नामांतरण, खसरा विलोपन, राजस्व पट्टा प्रदान करने सहित विभिन्न प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, श्री आनंदरूप तिवारी, श्रीमती प्रिया गोयल, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।we

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *