छत्तीसगढ़

*मुुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किस्त 31.71 करोड़ रूपए की राशि का 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों के खाते में किया अंतरण*

*जीपीएम जिले के 1082 हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुई 27.05 लाख रुपए*

*राशि अंतरण कार्यक्रम में विधायक, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही हुए शामिल*

*विधायक डॉ केके ध्रुव ने हितग्राहियों को प्रदान किए जॉब ऑफर लेटर*

            गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जुलाई 2023/ मुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों के खाते में चौथी के रूप में 31 करोड 71 लाख रूपए की राशि का आंतरण किया। इसके साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 1082 हितग्राहियों के खाते में भी 27 लाख 5 हजार रुपए अंतरित हुई। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रदेश में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है।

           मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य है। युवा मजबूत होंगे तो छत्तीसगढ़ मजबूत होगा। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए सुप्रीम कोर्ट से रोक हटते ही विज्ञापन जारी किया गया। व्यापाम एवं पीएससी के माध्यम से 41 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं चल रही है। हमारी कोशिश अगले पांच साल में 12 से 15 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। 

  कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में वर्चुअली कार्यक्रम में विधायक डॉ.के.के. ध्रुव, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, जनपद पंचायत अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी एवं उपाध्यक्ष श्री अजय राय, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह राठौर, एसडीएम पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, बेरोजगारी भत्ता योजना के नोडल अधिकारी श्री नितीश वर्मा, जनपद सीईओ गौरेला श्री एचएन खोटेल, मरवाही डॉ राहुल गौतम एवं पेंड्रा डॉ संजय शर्मा, उप संचालक रोजगार श्री पीएस तिग्गा सहित योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।

           विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरुप जागेश्वरी मार्को, सोनम सिंह, रवि कुमार एवं राजकुमार को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए। उपसंचालक रोजगार ने बताया कि 5 जुलाई 2023 को आईटीआई गौरेला मे आयोजित रोजगार मेला एवं लोन मेला में 5 निजी संस्थानों के 86 पदों पर भर्ती की गई। इसी तरह लोन मेला में बैंकां द्वारा 38 हितग्राहियों का चयन लोन के लिए किया गया। इन पदों में एकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, विकास प्रबंधक, लाईफ मित्र, हाउसकीपिंग, वार्ड बाय, वार्ड गर्लस आदि के पद शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *