छत्तीसगढ़

मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण अनुमोदन उपरांत मतदान केन्द्रों का सूची अंतिम प्रकाशन

बीजापुर 01 अगस्त 2023- निर्वाचक आयोग का संदर्भित पत्र के द्वारा मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण अनुमोदन उपरांत मतदान केन्द्रों का सूची अंतिम प्रकाशन निर्धारित प्रपत्र उपाबंध-

VI  में किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ नगर पालिका को उपाबंध- 

VI की एक प्रति आम जनों के अवलोकन हेतु कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा करने को निर्देश दिए है।

युक्तियुक्तकरण मतदान केन्द्रों में करकावाड़ा मतदान केन्द्र अनुभाग क्र.1 से 4 तक मतदाता मतदान करेंगे। इसी तरह नेतीवाड़ा मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र. 1 से 2 तक, सेण्ड्रा मतदान केन्द्र अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, चेरपल्ली मतदान केन्द्र अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, अन्नापुर मतदान केन्द्र अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, मट्टीमरका मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूलपारा मट्टीमरका में अनुभाग 1 से 1 तक, वाडला मतदान केन्द्र के ग्राम पंचायत भवन कक्ष क्र.-01 में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, पेटाबोगड़ा मतदान केन्द्र के प्रा.शाला भवन पेटाबोगडा में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, सकनापल्ली मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन सकनापल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, लिंगापुर मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन लिंगापुर में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, दम्मूर मतदान केन्द्र में प्रा.शा.भवन दम्मूर में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, वरदली मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन वरदली में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, उल्लूर मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन उल्लूर में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, पीलूर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केेन्द्र पीलूर में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, बड़ेकाकलेर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र बडे़काकलेर में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, इरपागुट्टा के अस्थाई मतदान केन्द्र इरपागुटटा में अनुभाग क्र.1 से 3 तक, एड़ापल्ली मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र एड़ापल्ली में अनुभाग क्र.1 से 4 तक, पालसेगुण्डी मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र 1 से 3 तक, नेतीकाकलेर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र नेतीकाकलेर में अनुभाग क्र 1 से 2 तक, दुडेपल्ली मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र दुडेपल्ली में अनुभाग क्र 1 से 3 तक, कुंगलेर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र कुंगलेर में अनुभाग क्र 1 से 5 तक, केरपे मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र केरपे में अनुभाग क्र 1 से 3 तक, रेंगावाया मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र रेंगावाया में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, मुकावेली मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र मुकावेली अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, सागमेटा मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र सागमेटा में अनुभाग क्र 1 से 4 तक, कांडलापर्ती मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र कांडलापर्ती  अनुभाग क्र 1 से 4 तक, भोपालपटन -1 मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन राजापारा भोपालपटनम में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, भोपालपटनम-2 मतदान केन्द्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल भोपालपटनम में अनुभाग क्र.1 से 9 तक, रालापल्ली मतदान केन्द्र के पूर्व मा. शा. भवन रालापल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, गोल्लागुड़ा मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन गोल्लागुड़ा में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, गुल्लापेंटा मदतान केन्द्र के प्रा.शा. भवन गुल्लापेंटा में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, गोटाईगुड़ा मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, तिमेड़ मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, देपला मतदान केन्द्र के आश्रम शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, नरोनापल्ली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, भद्राकाली मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी केन्द्र में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, तारुड़ मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी तारुड़ में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, चन्दुर मतदान केन्द्र में बालक आश्रम शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, कोत्तूर मतदान केन्द्र के पंचायत भवन में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, अन्नारम मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, पोषणपल्ली मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, पेददामाटुर मतदान केन्द्र के माध्यमिक शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 2 तक, अर्जुनली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, कारकावाया मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी भवन पटेलपारा करकावाया में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, रुद्रारम मतदान केन्द्र के ग्राम पंचायत भवन में अनुभाग क्र. 1 से 14 तक, चेरपल्ली मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन चेरपल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, भट्टीगुड़ा मतदान केन्द्र के सामुदायिक भवन भट्टीगुडा में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, दम्पाया मतदान केन्द्र के प्रा. शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, पेगड़ापल्ली -1 मतदान केन्द्र के प्रा.शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, पेगडापल्ली- 2 आश्रम शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, बन्देपर्रे मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, फरसेगढ़-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, फरसेगढ़- 2 मतदान केन्द्र के प्रा. शाला भवन फरसेगढ़ अतिरिक्त कक्ष में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, रानीबोदली मतदान केन्द्र के माध्यमिक शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक , सोमनपल्ली के मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, एड़कापल्ली मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र एड़कापल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, करकेली मतदान केन्द्र के कन्या आश्रम शाला भवन में अनुभाग क्र 1 से 10 तक, जारामरका मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र 1 से 6 तक, बेदरे मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, नुगूर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र नुगूर में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, लंकामाड़ मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र लंकामाड़ में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, मुरुमवाड़ा मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र. 1 से 1 तक, जाटलूर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र 1 से 2 तक, बोटेर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र के अनुभाग क्र. 1 से 2 तक, कोमहू मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र. 1 से 1 तक, आकलंका मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, गुट्टामंगी मतदान केन्द्र के नवीन प्राथमिक शाला भवन गुट्टामंगी में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, कुटरु-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन कुटरु कक्ष क्र.-1 में अनुभाग क्र. 1 से 11 तक, कुटरु-2 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन कुटरु कक्ष क्र.-2 में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, मंगापेटा मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन में अनुभाग क्र. 1 से 13 तक, केतुलनार-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, केतुलनार-2 मतदान केन्द्र के मा. शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, जैगुर-1 मतदान केन्द्र के बालक आश्रम भवन में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, जैगुर-2 मतदान केन्द्र के प्रा. शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, गुदमा-1  मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन गुदमा कक्ष क्र.-2 में अनुभाग क्र. 1 से 11 तक, गुदमा-2 मतदान केन्द्र के प्रा. शा. भवन गुदमा कक्ष क्र.-2 में अनुभाग क्र. 1 से 14 तक, सकनापल्ली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, मोरमेड़-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 16 तक, मोरमेड़-2 मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला कचलारम में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, तोयनार-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, तोयनार-2 मतदान केन्द्र के हाई स्कूल भवन में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, पापनपाल मतदान केन्द्र के प्रा.शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 14 तक, मिड़ते मतदान केन्द्र के प्रा.शा. मिड़ते में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, कान्दुलनार मतदान केन्द्र के प्रा.शाला भवन में अनुभाग क्र 1 से 11 तक, चिन्नाकवाली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 14 तक, उस्कालेड मतदान केन्द्र के पूर्व माध्यमिक शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, गिलगिच्चा मतदान केन्द्र के प्रा. शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, मिनकापल्ली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र.1 से 7 तक, संगमपल्ली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन संगमपल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, तमलापल्ली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन तमलापल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 13 तक, मद्देड-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन मद्देड़ में अनुभाग क्र. 1 से 13 तक, मद्देड़-2 मतदान केन्द्र के लोक सेवा केन्द्र मददेड़ में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, मद्देड़ -3 मतदान केन्द्र के कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन दुधेडा मददेड में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, वंगापल्ली मतदान केन्द्र के प्रा. शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, मीनूर मतदान केन्द्र के प्रा. शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, केसाईगुडा मतदान केन्द्र के प्रा. शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, लोदेड़ मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, पामगल मतदान केन्द्र के हाई स्कूल भवन में अनुभाग क्र.1 से 10 तक, मेटुपल्ली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन  कोंगूपल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, संकनपल्ली मतदान केन्द्र के जनपद प्रा.शा.भवन संकनपल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 11 तक, एंगपल्ली मतदान केन्द्र के जनपद प्रा.शा. एंगपल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 11 तक, सन्ड्रेल मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन सन्ड्रेल में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, मोदकपाल मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन मोदकपाल में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, मुरकीनार मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन मुरकीनार में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, ईटपाल मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन ईटपाल में अनुभाग क्र. 1 से 14 तक, बोरजे मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन बोरजे में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, धनोरा मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन धनोरा में अनुभाग क्र.1 से 11 तक, तुरनार मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन तुरनार में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, मुसालूर मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन मुसालूर में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, नैमेेड़-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन नैमेड कक्ष-01 में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, नैमेेड़-2 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन नैमेड कक्ष-02 में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, दुगोली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन दुगोली में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, एरमनार मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन एरमनार में अनुभाग क्र. 1 से 15 तक, कुएनार मतदान केेन्द्र के प्राथमिक शाला भवन कुएनार में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, गदामली मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन गायतापारा गदामली में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, मिनगाचल मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, छोटेतुमना मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन छोटेतुमनार में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, माटवाड़ा मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन माटवाडा में अनुभाग क्र. 1 से 11 तक, कोतरापाल मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र कोतरापाल में अनुभाग क्र. 1 से 11 तक, इदेर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र इदेर में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, बडे़पल्ली मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र बडे़पल्ली में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, बिरियाभूमि मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी भवन बिरियाभूमि में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, ताकीलोड मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र ताकीलोड में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, डंूगा मतदान केन्द्र के माध्यमिक शाला कन्या आश्रम भवन डंूगा में अनुभाग क्र. 1 से 1 तक, पीडियाकोट मतदान केन्द्र के बालक आश्रम पीडियाकोट में अनुभाग क्र. 1 से 2 तक, कलहाजा मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र कलहाजा में अनुभाग क्र. 1 से 1 तक, थुलथुली मतदान केन्द्र के आश्रम शाला भवन थुलथुली में अनुभाग क्र. 1 से 2 तक, बाकेली मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र बाकेली में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, बेंगलूर मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन बेंगलूर में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक,  मंगनार-1 मतदान केन्द्र के मा.शाला भवन मंगनार कक्ष क्रमांक-1 में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, मंगनार-2 मतदान केन्द्र के मा.शा. भवन मंगनार कक्ष क्रमांक-2 में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, पल्लेवाया मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र पल्लेवाया में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, धरमा मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र धरमा में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, बेलनार-1 मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र बेलनार -1 में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, बेलनार-2 मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र के बेलनार-2 में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, बेलनार-3 मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र बेलनार-3 में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, चिहका मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन चिहका में अनुभाग क्र. 1 से 14 तक, भटवाडा मतदान केन्द्र के बालक आश्रम शाला भवन भटवाडा में अनुभाग क्र. 1 से 3 तक, भैरमगढ़-1 मतदान केन्द्र के हाई स्कूल भवन भैरमगढ़ कक्ष क्रमांक-03 में अनुभाग क्र. 1 से 5 तक, भैरमगढ़-2 मतदान केन्द्र के कन्या प्राथमिक शाला भैरमगढ़ में अनुभाग क्र. 1 से 4 तक, भैरमगढ़-3 मतदान केन्द्र के बालक प्रा.शा. भवन भैरमगढ़ में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, भैरमगढ़-4 मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन, संजयपारा भैरमगढ़ में अनुभाग क्र.1 से 9 तक, भैरमगढ़-5 मतदान केन्द्र के हाई स्कूल भवन भैरमगढ़ कक्ष क्र.-1 में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, भैरमगढ़-6 मतदान केन्द्र के हाई स्कूल भवन भैरमगढ़ कक्ष क्र.-2 में अनुभाग क्र. 1 से 6 तक, कर्रेमरका मतदान केन्द्र के मा. शा. भवन कर्रेमरका में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, जांगला मतदान केन्द्र के बालक आश्रम भवन जांगला में अनुभाग क्र. 1 से 14 तक, बरदेला -1 मतदान केन्द्र के बालक आश्रम पिटेतुंगाली में अनुभाग क्र. 1 से 9़ तक, बरदेला -2 मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी भवन बरदेला में अनुभाग क्र. 1 से 9़ तक, पेदाकोड़ेपाल मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन पेदाकोड़ेपाल में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, कडेर मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन कडेर में अनुभाग क्रमांक 1 से 13 तक, तुमनार -1 मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन तुमनार में अनुभाग 1 से 5 तक, तुमनार -2 मतदान केन्द्र के पूर्व माध्यमिक शाला भवन तुमनार में अनुभाग 1 से 5 तक, कोयाईटपाल मतदान केन्द्र के जनपद प्राथमिक शाला भवन कोयाईटपाल में अनुभाग 1 से 4 तक, संतषपुर मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन संतषपुर में अनुभाग 1 से 4 तक, बीजापुर -1 मतदान केन्द्र के कन्या शा.उ.मा.वि. बीजापुर में अनुभाग 1 से 4 तक, बीजापुर -2 मतदान केन्द्र सीबीएसई इंग्लिश मिडियम स्कूल शान्तिनगर बीजापुर में अनुभाग 1 से 6 तक, बीजापुर -3 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन जेलबाड़ा में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, बीजापुर -4 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन मांझीपारा में अनुभाग 1 से 7 तक, बीजापुर -5 मतदान केन्द्र के नवीन प्राथमिक शाला भवन राउतपारा में अनुभाग 1 से 10 तक, बीजापुर -6 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन डिपोपारा में अनुभाग 1 से 4 तक, बीजापुर -7 मतदान केन्द्र के सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड में अनुभाग 1 से 5 तक, बीजापुर -8 मतदान केन्द्र के जनपद पूर्व माध्यमिक शाला मंे अनुभाग 1 से 3 तक, बीजापुर -9 मतदान केन्द्र के बालक आश्रम शाला भवन में अनुभाग 1 से 5 तक, बीजापुर -10 मतदान केन्द्र के न.क. मा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 7 तक, बीजापुर -11 मतदान केन्द्र के न.क.मा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 5 तक, बीजापुर -12 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन संजयपारा में अनुभाग 1 से 7 तक, बीजापुर -13 मतदान केन्द्र के मा.शा. भवन संजयपारा में अनुभाग 1 से 5 तक, मनकेली के मतदान केन्द्र अस्थायी मतदान केन्द्र में अनुभाग 1 से 3 तक, नुकनपाल मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 7 तक, धारावरम मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 1 तक, लंकापल्ली मतदान केन्द्र के नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में अनुभाग 1 से 8 तक, चेरामंगी मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन मंे अनुभाग 1 से 15 तक, चेरपाल -1 मतदान केन्द्र के जनपद प्राथमिक शाला भवन चेरपाल में अनुभाग 1 से 4 तक, चेरपाल-2 मतदान केन्द्र के जनपद माध्यमिक शाला भवन में अनुभाग 1 से 9 तक, पदेड़ा मतदान केन्द्र के पूर्व माध्यमिक शाला भवन में अनुभाग 1 से 5 तक, कडे़नार मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी भवन में अनुभाग 1 से 2 तक, चेरकंटी मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन में अनुभाग 1 से 8 तक, पेद्दाजोजेर मतदान केन्द्र के स्थाई मतदान केन्द्र पेद्दाजोजेर में अनुभाग 1 से 5 तक, कमकानार मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र के अनुभाग 1 से 3 तक, रेड्डी मतदान केन्द्र के आश्रम शाला भवन में अनुभाग 1 से 6 तक, पुलादी मतदान केन्द्र के बालक आश्रम मा.शा. भवन केतुलनार में अनुभाग 1 से 6 तक, हल्लूर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र हल्लूर में अनुभाग 1 से 6 तक, पिनकोंडा मतदान केन्द्र के बालक आश्रम में अनुभाग 1 से 7 तक, तालनार मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 4 तक, पातरपारा मतदान केन्द्र के पूर्व मा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 12 तक, केशकुतुल मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 6 तक, पोन्दुम मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 10 तक, नेलसनार-1 मतदान केन्द्र के हाई स्कूल भवन में अनुभाग 1 से 4 तक, नेलसनार-2 मतदान केन्द्र के हाईस्कूल भवन नेलसनार में अनुभाग 1 से 12 तक, कोडोली मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 10 तक, डारापाल मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 13 तक, फुलगट्टा मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी भवन में अनुभाग 1 से 6 तक, पाटलीगुड़ा मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 7 तक, मिरतुर-1 मतदान केन्द्र के हाईस्कूल भवन में अनुभाग 1 से 12 तक, मिरतुर -2 मतदान केन्द्र के हाईस्कूल भवन में अनुभाग 1 से 11 तक, बेचापाल मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग 1 से 6 तक, पुसनार -1 मतदान केन्द्र के अस्थायी मतदान केन्द्र में अनुभाग 1 से 1 तक, पुसनार -2 मतदान केन्द्र के अस्थायी मतदान केन्द्र में अनुभाग 1 से 3 तक, पुसनार -3 मतदान केन्द्र के अस्थायी मतदान केन्द्र मंे अनुभाग 1 से 1 तक, गंगालूर -1 मतदान केन्द्र के बालक आश्रम भवन तोड़का में अनुभाग 1 से 9 तक, गंगालूर-2 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन गुन्नापारा में अनुभाग 1 से 8 तक, गंगालूर -3 मतदान केन्द्र के जनपद प्रा.शा. भवन दीवानपारा में अनुभाग 1 से 7 तक, गंगालूर -4 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन मंझारपारा में अनुभाग 1 से 6 तक, मल्लूर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग 1 से 2 तक, पालनार मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग 1 से 6 तक, सावनार मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग 1 से 3 तक, पेदाकोरमा मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में  अनुभाग 1 से 3 तक, आवापल्ली -1 मतदान केन्द्र के जनपद प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 9 तक, आवापल्ली -2 मतदान केन्द्र के स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अनुभाग 1 से 8 तक, चिन्ताकोंटा मतदान केन्द्र के बालक आश्रम भवन में अनुभाग 1 से 7 तक, इममिड़ी मतदान केन्द्र के जनपद प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 11 तक, सेमलडोडी मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 7 तक, उसूर -1 मतदान केन्द्र के शासकीय उ.मा.वि. में अनुभाग 1 से 9 तक, गलगम मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन में अनुभाग 1 से 3 तक, उसूर -2 मतदान केन्द्र के शासकीय उ.मा.वि. में अनुभाग 1 से 7 तक, मुरदण्डा -1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 12 तक, मुरदण्डा -2 मतदान केन्द्र के माध्यमिक शाला भवन में अनुभाग 1 से 6 तक, मुरदण्डा -3 मतदान केन्द्र के माध्यमिक शाला भवन में अनुभाग 1 से 11 तक, तिम्मापुर -1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन तिम्मापुर कक्ष क्रमांक-1 में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, तिम्मापुर-2 मतदान केन्द्र के प्रा.शा.भवन तिम्मापुर कक्ष क्र.-2 में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, लिंगागिरी मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग क्र. 1 से 13 तक, धरमापुर-1 मतदान केन्द्र के प्रा.शा. भवन में अनुभाग 1 से 9 तक, धरमापुर-2 मतदान केन्द्र के आंगनबाड़ी भवन में अनुभाग 1 से 7 तक, पिडिया मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र पीडिया में अनुभाग 1 से 1 तक, अण्डरी-1 मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र अण्डरी-1 में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, अण्डरी-2 मतदान केन्द्र के अण्डरी-2 मंे अनुभाग 1 से 10 तक, बासागुडा मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन में अनुभाग 1 से 12 तक, सारकेगुडा मतदान केन्द्र के बालक आश्रम भवन में अनुभाग 1 से 6 तक, तर्रेम मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन तर्रेम में अनुभाग क्र.1 से 12 तक, पुसबाका मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन एर्राबोर में अनुभाग 1 से 14 तक, मारुढ़बाका-1 मतदान केन्द्र के पंचायत भवन मारुढ़बाका कक्ष क्रमांक 01 में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, मारुढ़बाका-2 मतदान केन्द्र के पंचायत भवन मारुढ़बाका कक्ष क्रमांक 02 में अनुभाग क्र. 1 से 8 तक, मारुढ़बाका-3 मतदान केन्द्र के पंचायत भवन मारुढ़बाका कक्ष क्रमांक 03 में अनुभाग क्र. 1 से 9 तक, भुसापुर उर्फ भुसागुडा मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र भुसापुर में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, पुजारी कांकेर मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र पुजारी कांकेर में अनुभाग क्र. 1 से 13 तक, कोत्तापल्ली मतदान केन्द्र के प्रा. शा. भवन में अनुभाग क्र. 1से 5 तक, धरमारम-1 मतदान केन्द्र में प्रा. शा. भवन धरमारम कक्ष क्रमांक-1 में अनुभाग 1 से 6 तक, धरमारम-2 मतदान केन्द्र में प्रा. शा. भवन धरमारम कक्ष क्रमांक-2 में अनुभाग 1 से 6 तक, कोण्डापल्ली मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र में अनुभाग क्र. 1 से 10 तक, दारेली-1 मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र दारेली-1 में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, दारेली-2  मतदान केन्द्र के अस्थाई मतदान केन्द्र दारेली-2 में अनुभाग क्र. 1 से 7 तक, काऊरगटटा मतदान केन्द्र के अस्थायी प्रा.शा. काऊगटटा में अनुभाग क्र. 1 से 12 तक, पामेड़ मतदान केन्द्र के प्राथमिक शाला भवन में अनुभाग क्र. 1 से 12 एवं यमपुर मतदान केन्द्र अस्थायी प्रा.शा. यमपुर में अनुभाग क्रमांक 1 से 8 तक सभी मतदाता मतदान करेंगे।छात्रावास में हुई घटना का विडियों वायरल
छात्रावास अधीक्षक हुए निलंबित एवं मंडल संयोजक को कारण बताओं नोटिस जारी

घटना को लेकर आवापल्ली थाना को एफआई आर दर्ज कराने के निर्देश

बीजापुर 01 अगस्त 2023- प्री मैट्रीक बालक छात्रावास आवापल्ली के घटना संबंधी विडियों वायरल होने पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम को दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं मंडल संयोजक को घटना के संदर्भ में कारण बताओं नोटिस जारी किया है। सहायक आयुक्त द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे से 1ः30 बजे के दरम्यान 19 वर्षीय छात्रा ग्राम आवापल्ली ने अपने 12वीं कक्षा के अंकसूची लेने प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास आवापल्ली वि.ख उसूर में निवासरत छात्र जो कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है के पास छात्रावास में आई हुई थी। विडियों रिकार्ड के अनुसार छात्रा के द्वारा अंकसूची की मांग छात्र से की जा रही थी, इस दौरान दोनों में विवाद हुआ तथा छात्र के द्वारा छात्रा के पेट में लात मारना प्रदर्शित है। 31 जुलाई 2023 को शाम में यह विडियों व्हाटसअप के माध्यम से मेरे संज्ञान में लाया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए मेरे द्वारा 1 अगस्त 2023 को प्रातः घटना स्थल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। संस्था के अधीक्षक एवं संस्था के 4 छात्रों को बयान लिया गया। बयान के आधार पर दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले संस्था में पदस्थ प्रभारी अधीक्षक श्री रुद्रप्रताप झाड़ी शिक्षक एल.बी. को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा कर इनका मुख्यालय जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर नियत किया गया है। मंडल संयोजक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विकासखंड उसूर एवं संस्था में पदस्थ अन्य कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। वर्तमान में श्री भूपेन्द्र मडी, व्याख्याता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय आवापल्ली को प्रभारी अधीक्षक प्री. मै. बालक छात्रावास आवापल्ली का प्रभार सौंपा गया।

छात्र एवं छात्रा से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, मंडल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग विकासखंड उसूर द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस थाना आवापल्ली में देने के निर्देश दिया गया है।

आई फ्लू के संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टरों ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
बीजापुर 01 अगस्त 2023- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके के निर्देशानुसार आज नवोदय विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में डॉक्टर तरुण कवर नेत्र चिकित्सक अधिकारी जिला चिकित्सालय बीजापुर, सहायक नोडल अधिकारी मनीषा देवांगन एवं साहिया झाड़ी द्वारा बच्चों को आई फ्लू से बचने के उपाय बताएं गए। उन्होंने बताया कि यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है लाल हुई आंख को आई फ्लू भी कह सकते हैं इससे पढ़ने लिखने में तकलीफ होती है प्रकाश में आखों में चिप चिप चिलचिलाहट होती है। ये फैलने वाली बीमारी है इसमें आंख आना, लाल होना, आंसू आना, खुजली, असामान्य लगना आम बात है यह बहुत जल्दी एक दूसरे में फैल जाती है विशेषकर इसके नजदीक में रहने से इसके रुमाल तोलिया पेन चश्मा का उपयोग करने से आंखों का संक्रमण जल्दी बढ़ता है इससे बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति के किसी भी व्यक्तिगत चीजों को इस्तेमाल ना करें भीड़ भाड़ वाली स्थान में दूर रहे, घर में आराम करें, पंखा कूलर को सीधे हवा से बचें, साथ में एंटीबायोटिक आई ड्राफ् का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करें। स्ट्राइड ड्रॉप्स का उपयोग ना करें एक एक बूंद दवा दोनों आंखों में डालें दवा डालने के बाद थोड़ी देर आंख बंद करके रखें दिन में कम से कम 4 से 5 बार दवा डालें दो-तीन दिन में आराम करने से जल्दी राहत मिलेगी साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

जिला सेनानी विभाग अंतर्गत निष्प्रयोज्य घोषित सामग्रियों का नीलामी 25 अगस्त कोबीजापुर 01 अगस्त 2023- जिला सेनानी बीजापुर अंतर्गत निष्प्रयोज्य घोषित भंडार सामग्रियों की नीलामी 25 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे नगर सेना कार्यालय कैम्प परिसर में की जाएगी। जिसमें पेंट, कमीज, टोपी, जूते-मोजे, ढरी, बेल्ट, मच्छरदानी एवं रेनकोट शामिल है। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के 1 दिन पूर्व कार्यालय में उपस्थित होकर नीलाम की जाने वाली सामग्रियों को देख सकते है। उक्त नीलामी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी कार्यालय नगर सेना कैम्प परिसर में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *