छत्तीसगढ़

स्वीप अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में होगा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन – कलेक्टर

  • 2 अगस्त को डोंगरगांव में हमर परिवार हेलमेट परिवार के तहत हेलमेट पहनने के लिए लोगों को सजग करने के साथ ही मतदान के प्रति जागरूकता का दिया जाएगा संदेश
  • 10 अगस्त को ग्राम सेम्हरादैहान में मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश
  • नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में विभिन्न पैरामीटर्स पर जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत एवं कृषि, उद्यानिकी व पशुपालन विभाग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
  • सभी विकासखंडों में 10 अगस्त से कौशल विकास अंतर्गत सिलाई, कम्प्यूटर एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
  • सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क में दिखने वाली मवेशियों को कांजीं हाऊस या अन्य सुरक्षित स्थान पर ले जाने की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत स्वीप अंतर्गत सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मतदाता जागरूकता रैली एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में जहां ग्राम सभा का आयोजन होगा, वहां मतदाता जागरूकता रैली में सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। डोंगरगांव में 2 अगस्त को हमर परिवार हेलमेट परिवार के तहत हेलमेट पहनने के लिए लोगों को सजग करने के साथ ही मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में विभिन्न पैरामीटर्स पर जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत एवं कृषि, उद्यानिकी व पशुपालन विभाग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 4 अगस्त को युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 अगस्त को ग्राम सेम्हरादैहान में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी विकासखंडों में 10 अगस्त से कौशल विकास अंतर्गत सिलाई, कम्प्यूटर एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही कुमर्दा, घुमका एवं लाल बहादुर नगर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि राशन दुकानों में चावल की हेराफेरी करने वाले दुकान संचालकों को सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं खाद अधिकारी समझाईश दें तथा निर्देशों का पालन नहीं करने पर एफआईआर करने के निर्देश दिए। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क में दिखने वाली मवेशियों को कांजीं हाऊस या अन्य सुरक्षित स्थान पर ले जाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालकों पर दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण एजेंसी स्कूल मरम्मत के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 15 अगस्त तक पूर्ण करें। ऐसे स्कूल जो जर्जर हो चुके हैं, उन्हें डिस्मेंटल करने के कार्य में गति लाएं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री पोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार के तौर पर अण्डा दिया जाएगा। वहीं ऐसे बच्चे जो अण्डा नहीं खाते हैं, उन्हें फल एवं गुड़-चना दिया जाएगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, पोषण पुर्नवास केन्द्र, निक्षय मित्र पंजीयन सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *