*कलेक्टर हरी झंडी दिखाकर रैली को करेंगी रवाना*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 1 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग समस्त निर्वाचनों में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं के शत प्रतिशत भागीदारी के लिए दृढ संकल्पित है। इसके लिए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का शुभारंभ 02 अगस्त 2023 से किया जा रहा है। आयोग के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम में पात्र एवं अपंजीकृत नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के उद्घाटन दिवस 02 अगस्त को जिला स्तर पर विशेष गतिविधियों के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को पंजीयन एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने एवं उन्हे जागरुक करने के लिए जिले में दो प्रमुख मार्गों-रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड (गौरेला) से मल्टीपर्पस स्कूल मैदान पेंड्रा तक और कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही से थाना मरवाही तक ऑटो-बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया सबेरे 10 बजे गौरेला से हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना करेंगी। इसके बाद मरवाही एसडीएम कार्यालय से भी रैली रवाना करेंगी। रैली में समाज के सभी वर्गों यथा-युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग, समाजसेवी संस्थाएं एवं शासकीय कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है। रैली के पश्चात स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।