छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने राजनैतिक दलों की ली बैठक, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथियों की दी जानकारी

नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु 2 अगस्त को होगा विशेष ग्राम सभा तथा वार्ड सभा का होगा आयोजन

अम्बिकापुर, अगस्त 2023/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बंध में राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त को विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में अर्हता तिथि 01 अक्टूबर हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा रहा है। राजनीति दल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा  आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। इन दावा आपत्तियों का 22 सितंबर तक निराकरण कर 4 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 12 एवं 13 अगस्त 2023 तथा दिनांक 19 एवं 20 अगस्त 2023 को विशेष अभियान द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जावेगा।
इस दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय-सारणी की छायाप्रति दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01 अक्टूबर की स्थिति में जिसकी भी उम्र 18 साल पूर्ण होती है उसका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने आवेदन किया जा सकता है। सभी उपस्थित सदस्यों को राजनैतिक दल की ओर से प्रत्येक बूथ के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने तथा इसकी सूची उपलब्ध कराने आग्रह किया गया ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसका समय, पूर्व पता चल सके एवं निराकरण किया जा सके।
उपस्थित राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को जिला अंतर्गत मतदान केंद्रों का अनुभाग परिवर्तन, भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन कर दिये जाने की जानकारी दी गई। उपस्थित प्रतिनिधियों को नये मतदान केन्द्र गठन होने की सूची दी गई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों को ऑनलाईन आवेदन किये जाने वोटर हेल्पलाईन एप एवं वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। फार्म-6, 7 एवं 8 के उपयोग के संबंध में अवगत कराया गया। सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिनांक 02 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची लेकर अभिहित अधिकारी का कार्यालयीन समय में बैठे जाने तथा बूथ लेवल अधिकारी द्वारा इस दौरान फील्ड सत्यापन किए जाने की जानकारी दी गई। दिनांक 2 अगस्त को प्रत्येक मतदान केन्द्र से संबंधित ग्राम में ग्राम सभा आयोजित किए जाने एवं नगरीय निकाय में वार्ड सभा आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई। सभी जगह मतदाता सूची वाचन कराये जाने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कांग्रेस के श्री अनुप मेहता, बीजेपी के श्री अभिषेक शर्मा, श्री आलोक दुबे, आप के श्री राजेन्द्र बहादूर सिंह, श्री रामचन्द्र ठाकुर तथा बसपा के श्री रामदास एवं श्री प्रकाश किस्पोट्टा राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *