छत्तीसगढ़

-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

मोहला 02 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार मुख्य समारोह हेतु जिप्सी की व्यवस्था, ध्वजारोहण की संपूर्ण व्यवस्था, परेड की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बांस-बली की व्यवस्था के लिए वन मंडलाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रभार एवं नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को दी गई है।
कार्यक्रम स्थल में सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला को दी गई है। मंचीय व्यवस्था एवं आवश्यक टेंट एवं पंडाल की व्यवस्था, लाईट, माईक, जनरेटर की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यापालन अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। फूल माला, गुलदस्ता एवं स्वागत आदि की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ उद्यान अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। वी वी आई पी एवं अन्य बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मोहला को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मीडिया, प्रेस रिपोर्टर को आमंत्रण पत्र की विवरण व्यवस्था एवं समारोह में बैठक व्यवस्था, माननीय मुख्यमंत्री की संदेश को राज्य से प्राप्त कर जनपद स्तर तक पहुंचाने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के चौक चौराहों में स्पीकर, झंडा, तोरन व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को जिम्मेदारी दी गई है।
फायर बिग्रेड के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, साफ-सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, आमंत्रण पत्र की छपाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, आमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था के लिए अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मोहला व मानपुर, तहसीलदार सर्व का,े मंच संचालन की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी को मोमेंटो प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र की उपलब्धता एवं व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को, समारोह स्थल पर भृत्यों की ड्यूटी की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला को, मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण की व्यवस्था के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला को, गुब्बारा की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को, सफेद टोपी की व्यवस्था के लिए तहसीलदार मोहला को, दो सफेद कबूतरों की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा को, मुख्य द्वार पर व्यवस्था बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, उप पोलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह समारोह स्थल पर द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक, सहित परिजनों गणमान्य नागरिकों एवं आमंत्रित नागरिकों को निर्धारित स्थानों में बिठाने की व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों को उनके गृह स्थान से समारोह स्थल तक सम्मान पूर्वक लाने एवं वाहन की व्यवस्था व सम्मान हेतु श्रीफल की व्यवस्था के लिए तहसीलदार मोहला को जिम्मेदारी दी गई है। नक्सली हिंसा में शहीदों के परिजनों को सम्मान पूर्वक जिला स्तरीय समारोह में आमंत्रित किए जाने एवं साल श्रीफल की व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल में मैंदान के समतलीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग एवं मंच के सामने रंगोली तैयार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को, वर्तमान में शासकीय योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र, पुरस्कृत करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से बैठाने एवं पुरस्कार वितरण के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, पशु चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथियों एवं स्टाफ के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था के लिए खाद्य अधिकारी को, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए नोडल अधिकारी पंचायत को, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को, निर्णायक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने जारी आदेशानुसार निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *