छत्तीसगढ़

मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण का द्वितीय चरण शुरू, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी संक्षिप्त पुनरीक्षण में सहयोग करें- कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण का द्वितीय चरण के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी

कवर्धा, 02 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कलेक्टर श्री महोबे ने प्रेसवार्ता कर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सहित निर्वाचन गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन सहित राजनितिक दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के द्वितीय चरण में 18 ऐसे भारतीय नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। 02 अगस्त से दावा आपत्ति प्रारंभ होकर निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने अथवा संशोधन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त है। पुनरीक्षण अवधि में 2 विशेष शिविर 12 व 13 अगस्त 2023 एवं 19 व 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए प्रारूप-6 बी, मृत स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाअताओं का नाम हटाने के लिए प्रारूप-7 और संशोधन, स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन ईपिक कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रारूप-8 में आवेदन करना होगा।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) को संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने अध्यक्ष या सचिव या किसी अन्य पदाधिकारी के माध्यम से बूथ लेवल अभिकर्ताओं को नियुक्त करने के लिए 01 या 01 से अधिक जिला प्रतिनिधियों को प्राधिकृत करेगा। बूथ लेवल अभिकर्ता को उस नामावली के संगत भाग, जिसके लिए वह नियुक्त है, में पंजीकृत निर्वाचक होना चाहिए। एक बूथ लेवल अभिकर्ता को एक से अधिक मतदान केन्द्र क्षेत्र के लिए नियुक्त किया जा सकता है, बशर्ते कि निर्वाचक नामावली के संगत भागों के लिए मतदान केन्द्र एक ही मतदान केन्द्र अवस्थान के भीतर अवस्थित हो। बूथ लेवल अभिकर्ताओं से यह अपेक्षित होगा कि वे पुनरीक्षण अवधि के दौरान विशेष अभियान दिवसों पर बी.एल.ओं, अभिहित अधिकारी के तत्वाधान में दावों और आपत्तियों को प्राप्त करने के लिए अभिहित अवस्थानों पर उपस्थित रहें। कोई बूथ लेवल अभिकर्ता एक दिवस में 10 से अधिक प्ररूप बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत नहीं करेंगें। यदि बूथ लेवल अभिकर्ता संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान 30 से अधिक आवेदन प्ररूप प्रस्तुत करता है तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रति सत्यापन किया जाना चाहिए।

जिले में कुल 6 लाख 15 हजार 912 मतदाता, कुल 803 मतदान केन्द्र

कलेक्टर ने बताया कि जिला कबीरधाम में 02 विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा हैं, जिसके अन्तर्गत क्रमशः 393 एवं 410 कुल 803 मतदान केन्द्र स्थापित है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-42 में पहले 409 मतदान केन्द्र थे। अब यक्तियुक्तकरण के बाद एक मतदान केन्द्र लूप मतदान केन्द्र-58 के रूप में नया मतदान केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में पुरूष 151899 महिला 147698 तृतीय लिंग 0 कुल 299597 एवं 72-कवर्धा में पुरूष 158265 महिला 158046 तृतीय लिंग 04 कुल 316315 मतदाता है। इस प्रकार जिले में कुल 615912 मतदाता है।

नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने करें जागरूक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनधियों से आग्रह करते हुए कहा कि विधानसभावार विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति, नवविवाहिता, दिव्यांगजनों, थर्ड जेंडर सहित 18 वर्ष पूरा कर चुके आम नागरिकों का नाम जोड़ने मतदान केन्द्र स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अपने स्तर पर भी विविधिवत नाम जोड़वाने में नागरिकों को जागरूक किया जा सकता है, नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष शिविर का किया जाएगा आयोजन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि 02 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर मतदाता सूची का संबंधित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली के सभी भागों का वाचन किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगो के द्वारा संकल्प भी लिया गया। ग्रामसभा एवं मतदाता सूची वाचन के पूर्व सूचना ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई गई थी। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। दावा-आपत्ति के निराकरण के लिए इस बीच 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को जिले में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 सितम्बर तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 29 सितम्बर तक डॉटाबेस अपडेशन, फोटो मर्जिग, कन्ट्रोल टेबल का अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *