जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ग्राम पंचायत सुकली, पचेड़ा में आयोजित विशेष ग्राम सभा हुई शामिल, मतदाता सूची का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन एवं वाचन
जांजगीर चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को विशेष ग्राम सभा में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं को मतदाता जागरूकता के दौरान संकल्प पत्र का वाचन करते हुए शपथ दिलाई। इस दौरान मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं मतदाता सूची का वाचन किया गया।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. ज्योति पटेल नवागढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सुकली एवं ग्राम पंचायत पचेडा में सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने विशेष ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। किसी मतदाता का नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन करवाना है तो उनके दावा आपत्ति लिये जाएंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि ग्रामीणें क्षेत्रों के 18 साल के जो युवा हैं उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए एवं सभी ग्रामीण इसको लेकर पहल करें। उन्होंने कहा कि समाज के छूटे हुए एवं वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन, थर्ड जेंडर और वरिष्ठ नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने देश के लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी बनाए जाने सभी को जागरूक करना है और मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार उपस्थित थे। जनपद पंचायत बम्हनीडीह मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर उरेती ने ग्राम पंचायत करनौद में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, वाचन एवं संकल्प पत्र की शपथ दिलाई।