प्रारंभिक प्रकाशन में मतदाताओं की कुल संख्या 853992
31अगस्त तक लिए जाएंगे दावा आपत्ति
बलौदाबाजार 2 अगस्त/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं मतदाता सूची का प्राम्भिक प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त 2023 की स्थिति में जिले में कुल 853992 मतदाता है जिनमे पुरुष मतदाता 430110, महिला 423870, तृतीय लिंग 12 तथा निःशक्तजन 8136 शामिल है। इसमे 18 से 19 आयु वर्ग के 14338 मतदाता हैं।
कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशः क्रमांक 43बिलाईगढ़, 44- कसडोल,45 बलौदाबाजार एवं 46 -के सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त को किया गया है तथा प्रारंभिक प्रकाशन किए गये निर्वाचक नामावली का जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा में वाचन किया गया। निर्वाचक नामावलियों का वाचन कर निर्वाचक नामावली का शत-प्रतिशत शुद्धिकरण तथा मतदान के लिए कोई भी मतदाता न छूटे एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जएगा। प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम विलोपन करने तथा त्रुटि सुधार करने हेतु दावा आपत्ति स्वीकार किए जायेंगे। 12 अगस्त शनिवार, 13 अगस्त रविवार, 19 अगस्त शनिवार एवं 20 अगस्त रविवार को विशेष शिविर के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन तथा विलोपन हेतु फॉर्म 06, 07, 08 भरवाने विशेष शिविर आयोजित होंगे। दावा आपत्ति निराकरण की अवधि 22 सितम्बर निर्धारित है तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।उन्होंने बताया कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत-129, कसडोल में 402,बलौदाबाजार में 196 तथा भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में 282 कुल 1009 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामरतन दुबे सहित राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।