छत्तीसगढ़

पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना वर्ष 2023-24 के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित

अम्बिकापुर 03 अगस्त 2023/ उद्यान विभाग के उप संचालक ने बताया है कि जिले में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना वर्ष 2023-24 खरीफ मौसम में उद्यानिकी अधिसूचित फसल के  अंतर्गत टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद का बीमा कर सकते हैं। बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक निर्धारित की गई है। आरडब्ल्यूबीसीआईएस बीमा आवेदन हेतु नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि एवं फसल बुवाई संबंधित दस्तावेज उद्यान विभाग के मैदानी अमलों के माध्यम से इच्छुक हितग्राही नजदीकी शाखा,कोऑपरेटिव सोसायटी, सीएससी केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *